'Kantara: Chapter 1' के क्लाइमैक्स में होगा धमाकेदार वॉर सीक्वेंस, 3 महीने में शूट होगा पूरा सीन

Edited By Mehak, Updated: 22 Jan, 2025 12:09 PM

there will be an explosive war sequence in the climax of kantara chapter 1

कंतारा: चैप्टर 1 के क्लाइमैक्स में एक भव्य वॉर सीक्वेंस होगा, जिसे तीन महीने में पूरा किया जाएगा। फिल्म के इस सीक्वेंस के लिए एक बड़ा क्रू और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स की टीम काम कर रही है। यह सीक्वेंस फिल्म को नए स्तर पर ले जाएगा और दर्शकों को एक...

बाॅलीवुड तड़का : ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा' ने दुनियाभर में जबरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिव्यूज मिले, जिसमें एक्शन, कहानी और ऋषभ शेट्टी की शानदार एक्टिंग की तारीफ की गई। उनकी परफॉर्मेंस ने फिल्म के हर सीन को यादगार बना दिया। इसके बाद मेकर्स ने कंतारा: चैप्टर 1 की घोषणा की, जिससे फैंस में जबरदस्त Excitement देखने को मिली।

फिल्म के पोस्टर्स ने दर्शकों का ध्यान पहले ही खींच लिया था और अब मेकर्स इसे और भी Royal बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस समय, फिल्म के लिए एक बड़े वॉर सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है, जिसमें कई इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स और भारी क्रू शामिल हैं। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, यह वॉर सीक्वेंस पहले कभी नहीं देखा गया और फिल्म को एक नए लेवल पर ले जाएगा।

PunjabKesari

कंतारा: चैप्टर 1 की कहानी कर्नाटक के कदंबा काल में सेट है। कदंबा काल को भारतीय इतिहास का स्वर्णिम युग माना जाता है, जहां इस क्षेत्र की संस्कृति और वास्तुकला में कदंबा शासकों का महत्वपूर्ण योगदान था।

फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने एक खास ट्रेनिंग ली है। उन्होंने कालारीपयट्टू, जो दुनिया के सबसे पुराने और वैज्ञानिक मार्शल आर्ट्स में से एक है, की ट्रेनिंग ली है। इस मार्शल आर्ट में परफेक्ट होने के लिए ऋषभ ने एक साल तक कड़ी मेहनत की है।

कंतारा ने दर्शकों को कोला उत्सव से परिचित कराया, जो एक पारंपरिक नृत्य और पूजा उत्सव है, जो तूलू भाषी क्षेत्रों में मनाया जाता है। फिल्म में इस उत्सव को इस तरीके से दिखाया गया है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया था। खासकर फिल्म के आखिरी 20 मिनट सच में ऐतिहासिक थे।

PunjabKesari

इसके अलावा, होम्बले फिल्म्स के पास कई रोमांचक फिल्में लाइनअप में हैं, जैसे कंतारा: चैप्टर 1 और सालार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम, जो दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!