'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' में कांटे की टक्कर, जानें कितना रहा दोनों फिल्मों का कलेक्शन

Edited By Rahul Rana, Updated: 05 Nov, 2024 03:36 PM

there is close competition between singham again and bhool bhulaiyaa 3

दिवाली पर रिलीज हुई दोनों बड़ी फिल्में, 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3', ने चौथे दिन तक बॉक्स ऑफिस पर 45% की गिरावट दर्ज की। जहां 'भूल भुलैया 3' अपने छोटे बजट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं 'सिंघम अगेन' को अपनी बड़ी लागत वसूल करने के लिए अभी कड़ी...

बाॅलीवुड डेस्क : दिवाली के मौके पर दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला हुआ। एक थी 'भूल भुलैया 3' और दूसरी थी 'सिंघम अगेन'। एक फिल्म थी एक्शन से भरपूर, तो दूसरी थी हॉरर कॉमेडी। दोनों ही फिल्मों के निर्देशक बड़े नाम वाले हैं, एक तरफ रोहित शेट्टी और दूसरी तरफ अनीस बज्मी। दोनों फिल्में बड़ी हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, लेकिन चौथे दिन तक दोनों फिल्मों की कमाई में 45% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। आइए, जानते हैं इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, साथ ही उनके बजट और कुल कमाई का पूरा गणित।

'सिंघम अगेन' vs 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'सिंघम अगेन' का कलेक्शन

पहले दिन से लेकर चौथे दिन तक 'सिंघम अगेन' की कमाई में गिरावट आई। सोमवार (चौथे दिन) को फिल्म का कलेक्शन 49.65% तक गिर गया। 'सिंघम अगेन' ने सोमवार को 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि रविवार को यह फिल्म 35.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी थी। इसका मतलब है कि वीकेंड के मुकाबले वीकडे में फिल्म की कमाई में काफी कमी आई।

PunjabKesari

'भूल भुलैया 3' का कलेक्शन

वहीं, 'भूल भुलैया 3' ने सोमवार को 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो 'सिंघम अगेन' के कलेक्शन के बराबर था। इसका मतलब यह हुआ कि कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म से मुकाबला बराबर कर लिया।

कुल कलेक्शन और बजट

'सिंघम अगेन' का कलेक्शन और बजट

चार दिनों में 'सिंघम अगेन' ने भारत में 139.75 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। वर्ल्डवाइड इसने 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, फिल्म का बजट काफी बड़ा है, जो लगभग 300-350 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है। इसका मतलब यह कि फिल्म को अपने मेकिंग बजट को कवर करने के लिए 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी। इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, रवि किशन के अलावा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण ने स्पेशल रोल निभाए हैं।

'भूल भुलैया 3' का कलेक्शन और बजट

'भूल भुलैया 3' ने चार दिनों में भारत में 124 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन 187 करोड़ रुपये के आसपास है। यह फिल्म अपने बजट के हिसाब से काफी सफल साबित हो रही है। फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो 'सिंघम अगेन' के बजट से आधा है। इस हिसाब से फिल्म जल्द ही ब्लॉकबस्टर बन सकती है।

PunjabKesari

हालांकि दोनों ही फिल्मों की कमाई में चौथे दिन गिरावट आई है, लेकिन 'भूल भुलैया 3' ने अपने छोटे बजट के कारण अच्छा प्रदर्शन किया है और जल्द ही ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है। दूसरी ओर, 'सिंघम अगेन' को अपनी लागत वसूल करने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी, क्योंकि इसका बजट काफी बड़ा है।

इस प्रकार, दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रभाव छोड़ रही हैं, लेकिन इनकी सफलता या असफलता का बड़ा कारण इनके बजट और कलेक्शन के हिसाब से ही तय होगा।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!