Edited By Anil dev, Updated: 15 Jun, 2020 04:41 PM
धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और छिछोरे जैसी फिल्मों में रुपहले पर्दे पर चुनौतियों से जूझ उन्हें जुनूनी हौसले से मात देने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने जिंदगी की चुनौतियों से हार मान मुंबई स्थित अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। अपने दौर के बेहद...
नई दिल्ली: धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और छिछोरे जैसी फिल्मों में रुपहले पर्दे पर चुनौतियों से जूझ उन्हें जुनूनी हौसले से मात देने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने जिंदगी की चुनौतियों से हार मान मुंबई स्थित अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। अपने दौर के बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक राजपूत (34) ब्रांदा स्थित अपने अपार्टमेंट में रविवार को फंदे से लटकते पाए गए। उनके परिवार में पिता और चार बड़ी बहनें हैं। बिहार के पटना में पैदा हुए पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे सुशांत की मौत की खबर शहर में उनके जानने वालों के लिए अब भी रहस्य है। वहीं थियेटर के दिनों में साथी रहे युद्धवीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान सुशांत की जिंदगी के कई राज खोले। आईए जानते हैं इस स्पेशल रिपोर्ट में क्या कहा युद्धवीर ने।