Edited By suman prajapati, Updated: 20 Dec, 2024 10:09 AM
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। तमिल इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक शंकर दयाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 47 साल की उम्र में निधन हो गया। डायरेक्टर की मौत हृदय संबंधी बीमारी के कारण हुई है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को...
मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। तमिल इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक शंकर दयाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 47 साल की उम्र में निधन हो गया। डायरेक्टर की मौत हृदय संबंधी बीमारी के कारण हुई है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
शंकर दयाल का निधन 19 दिसंबर, 2024 को चेन्नई में हुआ। उनका निधन बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुझंधिगल मुनेत्र कझगम' के लिए आयोजित एक प्रेस मीट में शामिल होने के कुछ ही घंटों पहले हुआ, लेकिन वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शंकर ने उस दिन बेचैनी और अत्यधिक पसीने की शिकायत की। इसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया, जहां निर्देशक को आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन एंजियोग्राफी से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें दो घंटे पहले ही कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।
शंकर दयाल को 2012 की राजनीतिक व्यंग्य फिल्म सगुनी के लिए जाना जाता था।यह उनके करियर की पहली फिल्म थी, जिसमें कार्ति और प्रणिता सुभाष मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने राजनीति पर एक तीखा व्यंग्य पेश किया और दर्शकों को प्रभावित किया और सफलता भी हासिल की। इसके बाद निर्देशक ने करीब 12 साल बाद फिल्म 'कुझंधिगल मुनेत्र कझगम' का निर्देशन किया।