'पलनी मंदिर के प्रसाद में मिलाई गई नपुंसकता की दवा' डायरेक्टर मोहन जी का दावा,पुलिस ने किया अरेस्ट

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Sep, 2024 09:46 AM

tamil director mohan g arrested forn claiming impotency drug in palani temple

इस समय देश के पवित्र स्थलों में से एक तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की खबरों पर बवाल मचा हुआ है। वहीं अब तमिल फिल्मों का निर्देशक मोहन जी ने तमिलनाडु के एक अन्य मंदिर 'पलानी' के प्रसाद को लेकर कुछ ऐसी बातें...

 

मुंबई:  इस समय देश के पवित्र स्थलों में से एक तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की खबरों पर बवाल मचा हुआ है। वहीं अब तमिल फिल्मों का निर्देशक मोहन जी ने तमिलनाडु के एक अन्य मंदिर 'पलानी' के प्रसाद को लेकर कुछ ऐसी बातें कही,जिसके बाद उन्हें सीधा अरेस्ट ही कर लिया गया है। उन्होंने यूट्यूब पर तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में चर्बी वाले मुद्दे पर बात करते हुए दावा किया कि 'पलानी' मंदिर में पंचामृत में मर्दों को नपुंसक बनाने वाली दवाई मिलाई जाती है।

PunjabKesari

 

मोहन जी ने यूट्यूब पर बातें करते हुए कहा, 'मैंने सुना था कि मर्दों में नपुंसकता लाने वाली दवा पंचामृतम में मिलाई गई थी। हालांकि इस खबर को छिपाया गया। हालांकि, हमें बिना सबूतों के बात नहीं करनी चाहिए, लेकिन इस मामले में कोई स्पष्ट सफाई नहीं दी गई और कुछ मंदिर के कर्मचारियों ने बताया था कि गर्भनिरोधक गोलियां हिंदुओं पर अटैक था।'

PunjabKesari

 ये बातें सुनकर तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ व्यवस्था के मंत्री शेखर बाबू मोहन जी पर भड़क गए।   उन्होंने इन आरोपों को गलत बताते हुए चेतावनी दी कि जो भी इस तरह की झूठी खबरें फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मोहन जी के इस बयान को मंदिर की छवि को धूमिल करने की कोशिश बताया।

PunjabKesari

इस विवादित बयान के बाद त्रिची पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने मंगलवार (24 सितंबर 2024) को मोहन जी को गिरफ्तार कर लिया। उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया। हालांकि, बीजेपी नेता अश्वथामन ने मोहन जी की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया और सरकार की आलोचना की।

बता दें कि मोहन जी, 'द्रौपदी', 'रुद्रतांडवम' और 'बगासुरन' जैसी फिल्में बना चुके हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!