हंसाते-हंसाते रुला गए कॉमेडियन.. रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में निधन, एक दिन पहले शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर हुए थे बेहोश
Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Sep, 2025 09:40 AM

अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्टिंग के जरिए एंटरटेन करने वाले एक्टर रोबो शंकर अब हमारे बीच नहीं रहे। अपनी काॅमेडी से सबको हंसाने वाले रोबो शंकर की निधन की खबर सुन हर कोई समय सदमे में हैं।
मुंबई: अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्टिंग के जरिए एंटरटेन करने वाले एक्टर रोबो शंकर अब हमारे बीच नहीं रहे। अपनी काॅमेडी से सबको हंसाने वाले रोबो शंकर की निधन की खबर सुन हर कोई समय सदमे में हैं।
कुछ समय से रोबो शंकर की तबीयत नासाज थी। उन्हें पीलिया भी हो गया था। एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 18 सितंबर की रात वो मनहूस घड़ी थी जब एक्टर ने महज 46 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मालूम हो कि निधन से ठीक एक दिन पहले एक्टर सेट पर अचानक बेहोश हो गए थे और उन्हें यूनिट के मेंबर्स ने अस्पताल पहुंचाया था। शुक्रवार को एक्टर का अंतिम संस्कार होगा।

फिलहाल, रोबो शंकर अपने पीछे अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी इंद्रजा शंकर को छोड़ गए हैं। रोबो शंकर की बेटी इंद्रजा विजय थलापति की फिल्म 'बिगिल' में नजर आ चुकी हैं।