Edited By suman prajapati, Updated: 08 Dec, 2024 02:23 PM
फिल्म ‘स्त्री 2’ के हिट सॉन्ग आज की रात में नजर आने के बाद तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया सनसनी बन गई है। शादियों, पार्टियों में एक्ट्रेस का ये गाना खूब बज रहा है और इसमें एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस गाने पर...
मुंबई. फिल्म ‘स्त्री 2’ के हिट सॉन्ग आज की रात में नजर आने के बाद तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया सनसनी बन गई है। शादियों, पार्टियों में एक्ट्रेस का ये गाना खूब बज रहा है और इसमें एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस गाने पर लोग रील्स बना-बनाकर खूब वायरल कर रहे हैं। गाने को मिले फैंस के बेशुमार प्यार को लेकर तमन्ना ने कहा कि कोरोना के बाद वायरल होने वाली चीज मैं ही हूं।
तमन्ना भाटिया कहती हैं- इतना प्यार पाना बहुत ही खूबसूरत अहसास है। रील्स या शार्ट्स ऐसी चीजें हैं जिन्हें लोग अपने दोस्तों या परिवार के साथ मजाक-मस्ती में देखते और बनाते हैं। यह साथ मिलकर करने वाली एक एक्टिविटी की तरह है। हम इंसान हैं, जब इस तरह एक साथ इतना प्यार मिलता है तो बहुत खुशी मिलती है।
अपने प्रोजेक्ट के लिए लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रियाओं पर ध्यान देने की बात पर तमन्ना कहती हैं,‘मैं कभी किसी से यह नहीं पूछती कि फिल्म कैसी चल रही है। अगर किसी को यह बात पूछनी पड़ रही है तो ये अच्छा नहीं है। ऐसे व्यक्ति, जो हमारे काम के दायरे में न हों, जो हमारी इंडस्ट्री से न हों, ऐसे लोग अगर मेरे प्रोजेक्ट्स को अच्छा बोलते हैं तो उसे अच्छा मानती हूं और बुरा बोले तो बुरा मानती हूं। मेरे लिए उन दर्शकों के सुझाव सुनना जरूरी है।’
बता दें, कई साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं तमन्ना भाटिया को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में देखा गया है। बचपन के दिनों को अपने दिल के सबसे करीब मानने वाली तमन्ना के अनुसार, भाग्य ने उन्हें उनके सोच से कहीं ज्यादा दिया है।