शादी को लेकर गलत खबरें फैलाने पर भड़कीं तब्बू, वेबसाइट्स को दी माफी मांगने की चेतावनी

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jan, 2025 01:48 PM

tabu gets angry for spreading false news about her marriage

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड और प्रसिद्ध एक्ट्रेसेस में से एक तब्बू ने अपने लंबे करियर में कई शानदार फिल्मोंं में काम किया है और अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक...

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड और प्रसिद्ध एक्ट्रेसेस में से एक तब्बू ने अपने लंबे करियर में कई शानदार फिल्मोंं में काम किया है और अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक सवाल, जो हमेशा उनके इंटरव्यूज में पूछा जाता है कि वह शादी के बंधन में कब बंधेंगी? इस सवाल से तंग आकर अब एक्ट्रेस ने मीडिया को फटकार  लगाई है।

 

दरअसल, हाल ही में एक डिजिटल वेबसाइट ने तब्बू के बारे में लिखा था कि एक्ट्रेस को शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन तब्बू की टीम ने इस बयान को गलत बताया और कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया था। टीम का कहना है कि तब्बू ने कभी भी ऐसा नहीं कहा और यह गलत जानकारी देने का प्रयास किया गया। इस खबर से तब्बू काफी नाराज हैं और उन्होंने मीडिया की इस हरकत की आलोचना की है।

 

 

 तब्बू की टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, "कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया हैंडल्स पर तब्बू के नाम से गलत बयानबाजी की जा रही है। हम यह साफ करना चाहते हैं कि उन्होंने कभी ऐसी बातें नहीं कही हैं। दर्शकों को गुमराह करना नैतिकता का गंभीर उल्लंघन है।" इसके साथ ही टीम ने उन लोगों से माफी की भी मांग की है, जिन्होंने तब्बू के नाम पर गलत बयान दिए और उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया। टीम ने आग्रह किया है कि ये वेबसाइट्स अपने मनगढ़ंत उद्धरण तुरंत हटा लें और माफी मांगें।

काम की बात करें तो तब्बू को हाल ही में हॉलीवुड फिल्म Dune: Part Two में देखा गया था। इसके अलावा, वह इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, तब्बू और परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!