Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Dec, 2021 09:03 AM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर बीते महीने की बच्ची की किलकारी गूंजी हैं। उनकी भाभी चारू असोपा ने 1 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम जियाना सेन है। बुआ बनने के बाद से ही सुष्मिता सेन सातवें आसमान पर है। बुआ बनने के बाद...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर बीते महीने की बच्ची की किलकारी गूंजी हैं। उनकी भाभी चारू असोपा ने 1 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम जियाना सेन है।
बुआ बनने के बाद से ही सुष्मिता सेन सातवें आसमान पर है। बुआ बनने के बाद सुष्मिता सेन एक बेहद खास नोट लिखकर नन्ही परी का घर में स्वागत किया और उसे 'लक्ष्मी' बताया। पोस्ट में सुष्मिता ने लिखा था-'प्रार्थना कबूल हो गई। दिवाली से पहले घर में लक्ष्मी आ गई। बेटी हुई है। मुबारक हो राजीव सेन और चारू असोपा। कितनी खूबसूरत है ये। आज सुबह मैं बुआ बन गई। बेबी की पिक्चर्स शेयर करने की परमिशन नहीं है, इसलिए मैं अपनी तस्वीर शेयर कर रही हूं। यह तस्वीर चारू असोपा की डिलिवरी से कुछ देर पहले की है।' हालांकि सुष्मिता अभी तक सुष्मिता की उनकी भतीजी संग एक भी तस्वीर सामने नहीं आईं थी।
फैंस भी सुष्मिता की उनकी भतीजी संग तस्वीर देखने को बेताब है। इसी बीच सुष्मिता की उनकी भतीजी संग एक तस्वीर सामने आई है। दरअसल, सुष्मिता हाल ही में अपनी 1 महीने की भतीजी जियाना से मिलने गईं थी।
पहली मुलाकात के इस खास पल राजीव ने हमेशा-हमेशा के लिए कैमरे में कैद कर लिया और फैंस के साथ शेयर किया। तस्वीर में जियाना बेड पर सोई दिख रही हैं। वहीं सुष्मिता बड़े ही प्यार से अपनी भतीजी को निहार रही हैं। तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है कि बुआ भतीजी एक मजेदार बातचीत में बिजी हैं।
कुछ दिन पहले सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेनी सेन अपनी लिटिल कजिन सिस्टर जियाना से उसके जन्म के बाद पहली बार मिली थी। रेनी सेन पहली लिटिल कजिन संग अपनी मुलाकात के खास पल को ने इंस्टा पर शेयर किया था। तस्वीर में वह जियाना को गोद में लिए नजर आ रही हैं। जियाना व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट पहने पिंक कलर के तौलिए में लिपटी थी।
तस्वीर शेयर कर रेनी सेन ने लिखा- ''आज पहली बार अपनी बेबी सिस्टर ज़ियाना से मिली... मैंने जो प्यार और खुशी महसूस किया उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती चारु मामी और राजा मामा, अब तक के सबसे अच्छे गिफ्ट के लिए धन्यवाद, आपको बहुत याद किया आलिया सेन।''
गौरतलब है कि चारू ने जून 2019 में सुष्मिता के भाई राजीव सेन से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे थे। तब चारू और राजीव ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन राजीव और चारू दोनों ने ही अपनी शादी संभाल ली और आज दोनों बेहद खुश हैं। अब ये कपल अपनी नन्हीं परी के साथ खुशी के पल बिता रहा है।