तुम्हें जो मैंने देखा, जो होश था वो गया...'मिस चांदनी' बन सुष्मिता सेन ने चुराया चैन, 49 की हसीना की पतली कमरिया पर लट्टू हुए फैंस

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Nov, 2024 02:35 PM

sushmita sen channelises her inner miss chandni in latest pictures

बाॅलीवुड फिल्मों के साथ-साथ उनके किरदार भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। फिर चाहे कितने भी साल बीत जाए सितारे उसी नाम से पहचाने जाते हैं। 2004 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' की 'मिस चांदनी' भी एक ऐसा ही खूबसूरत किरदार है। इस रोल में सुष्मिता सेन साड़ी पहन...

मुंबई: बाॅलीवुड फिल्मों के साथ-साथ उनके किरदार भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। फिर चाहे कितने भी साल बीत जाए सितारे उसी नाम से पहचाने जाते हैं। 2004 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' की 'मिस चांदनी' भी एक ऐसा ही खूबसूरत किरदार है। इस रोल में सुष्मिता सेन साड़ी पहन दिखी अदाएं सबको दीवाना बना गई थीं। अब एक बार फिर 'मिस चांदनी' बन सुष्मिता हर किसी का दिल चुरा रही हैं। 

PunjabKesari

सुष्मिता ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया जिसमें 49 साल की हसीना रेड साड़ी में दिलकश अंदाज दिखा हैं। उनके इस अंदाज के सामने तो यंग एक्ट्रेसेस भी मात खा जाए। यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो सुष्मिका Ekaya बनारस लेबल की खूबसूरत रेड साड़ी में नजर आ रही हैं। सुष्मिता की ये साड़ी एकदम प्लेन है। जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो ग्लैम कोशेंट को बढ़ा गया। अपने पल्लू को खुला रखते हुए उन्होंने इसे इतनी खूबसूरती से ड्रेप किया है जिसमें एक बार फिर 'मिस चांदनी' जैसे अदाएं दिखा कर हसीना ने लोगों के दिलों पर वार किया है। 

PunjabKesari

 

सुष्मिता ने खूब सारी जूलरी को स्टाइल कर करने की बजाए सिर्फ सिल्वर चीते वाला ब्रोच लगाया। यही नहीं जूलरी को पर्ल ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ एकदम मिनिमल रखा। ऐसे में साड़ी के साथ उनका ब्रोच हाइलाइट हुआ।

PunjabKesari

 

हसीना के मेकअप और हेयर स्टाइल की बता करें तो इसे श्रद्धा मिश्रा ने बड़े ही शानदार ढंग से किया। न्यूड ग्लॉसी लिप्स के साथ एक्ट्रेस की आंखों को शिमरी ब्राउन आईशैडो के साथ हल्का स्मोकी लुक दिया गया। वहींसाइड पार्टीशन के साथ वैवी टच हेयर के साथ लुक कंप्लीट किया। इन तस्वीरों को देखकर हम कहते सकते हैं कि सिर से लेकर पैर तक सुष्मिता का अंदाज काबिल-ए-तारीफ है।

 

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!