Edited By suman prajapati, Updated: 29 Jul, 2024 04:24 PM
साउथ स्टार राम चरण अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में पेरिस में एक्टर ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों के साथ एक खास मेहमान भी नजर आया। स्टार्स की मुलाकात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर...
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ स्टार राम चरण अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में पेरिस में एक्टर ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों के साथ एक खास मेहमान भी नजर आया। स्टार्स की मुलाकात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेलुगू एक्टर राम चरण और पीवी सिंधु एक दूसरे से मिलकर बेहद खुश हैं। दोनों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं। इस दौरान दोनों हंसकर बातें करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं पीवी सिंधु इस दौरान राम चरण के पेट डॉग को देख काफी उत्साहित हो गईं और उसके साथ खेलती नजर आईं।
पीवी सिंधु एक्टर से पूछती दिखीं कि क्या वो अपने पेट डॉग को हर जगह साथ लेकर जाते हैं। इस सवाल पर राम चरण मुस्कुराकर जवाब देते हैं। फैंस एक्टर और बैडमिंटन खिलाड़ी के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें राम चरण को आखिरी बार फिल्म 'आरआरआर' में देखा गया था, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद अब एक्टर जल्द ही 'गेम चेंजर' और 'आरसी 16' में नजर आएंगे।