Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 27 May, 2025 04:26 PM

विपुल अमृतलाल शाह भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर्स में से एक हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विपुल अमृतलाल शाह भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। उन्होंने जिस तरह की सोच, विजन और मेहनत के साथ फिल्में बनाई हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। उनके काम में सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, एक गहराई और क्वालिटी भी दिखती है, जो उन्हें भीड़ से अलग बनाती है। उनकी कुछ फिल्में तो इंडस्ट्री की क्लासिक लिस्ट में गिनी जाती हैं, जो आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं।
अपनी प्रोडक्शन हाउस, सनशाइन पिक्चर्स के जरिए, विपुल अमृतलाल शाह ने हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट किया है जो दर्शकों के दिलों को छू जाएं और समाज पर असर छोड़ें। उनकी फिल्में वक्त के साथ और भी खास हो गई हैं, खासकर जनरेशन Z के बीच ये फिल्में अपनी टाइमलेस चक और जुड़ी हुई कहानियों के कारण बहुत पसंद की जाती हैं। उनके किरदार और परफॉर्मेंस इतने यादगार होते हैं कि हर उम्र के लोग उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं।
एक प्यारी फिल्म है ‘कुछ लव जैसा’, जिसमें शेफाली शाह और राहुल बोस थे। ये फिल्म 14 साल पहले आई थी और अपनी अलग कहानी और दिल से निभाए गए रोल की वजह से लोगों को आज भी याद है। आज सनशाइन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की 11वीं सालगिरह मनाई, उस कहानी को याद करते हुए जो आज भी लोगों के दिलों में बसती है और जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके लिखा, "14 साल पहले, एक बोर हो चुकी हाउसवाइफ और एक फरार अपराधी की मुलाकात हुई, जिसने हमें एक ऐसी कहानी दी जो बिल्कुल अलग थी। 'कुछ लव जैसा' ने ये बताया कि कभी-कभी अनजाने रास्ते भी सबसे प्यारी यादें लेकर आते हैं।"
View this post on Instagram
A post shared by Sunshine Pictures Ltd (@sunshinepicturesofficial)
‘कुछ लव जैसा’ बरनाली रे शुक्ला की फिल्म है, जो दिल से जुड़ी एक कहानी है खुद को जानने और अनजाने लोगों से मिलने की। इसमें शेफाली शाह मधु के किरदार में हैं, जो घर की थकान से परेशान हैं, और राहुल बोस राघव के रोल में हैं, जो एक रहस्यमय आदमी है। उनकी ये अचानक मुलाकात एक खास और यादगार बन जाता है।
विपुल अमृतलाल शाह की प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स के तहत जल्द ही कई खास फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। सबसे पहले आ रही है 'गवर्नर', जिसमें मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं और यह एक दमदार राजनीतिक ड्रामा होगी। इसके अलावा विपुल खुद डायरेक्ट कर रहे हैं 'हिसाब', जो एक सस्पेंस से भरपूर हीस्ट थ्रिलर है, जिसमें जैदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य किरदार निभा रहे हैं। दोनों फिल्में सनशाइन पिक्चर्स के साथ आशीष ए. शाह के को-प्रोडक्शन में बन रही हैं, जो विपुल शाह की कहानी कहने की काबिलियत और पैशन को दिखाती हैं। ये फिल्में दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा का अनुभव देने वाली हैं।