फैन को स्टेज पर बुलाकर सुनंदा शर्मा ने लगाया गले और संवाले बाल, वीडियो देख नहीं थक रहे फैंस

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Nov, 2025 02:03 PM

sunanda sharma called a fan on stage hugged him and styled his hair

‘दूजी वार प्यार’ और ‘मम्मी नू पसंद’ जैसे सुपरहिट गानों से पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाली पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। वहीं,  एक बार फिर सुनंदा फैंस के बीच छाई हुई हैं। इस बार वजह उनके किसी नए गाने की नहीं,...

मुंबई. ‘दूजी वार प्यार’ और ‘मम्मी नू पसंद’ जैसे सुपरहिट गानों से पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाली पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। वहीं,  एक बार फिर सुनंदा फैंस के बीच छाई हुई हैं। इस बार वजह उनके किसी नए गाने की नहीं, बल्कि एक प्यारा और दिल छू लेने वाला पल है, जो उनके हालिया कॉन्सर्ट के दौरान कैमरे में कैद हुआ।

PunjabKesari

 

सुनंदा ने फैन को लगाया गले

दरअसल, हाल ही में मोहाली स्थित सीजीसी यूनिवर्सिटी में सुनंदा शर्मा का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। जैसे ही सिंगर स्टेज पर पहुंचीं, वहां मौजूद भीड़ उत्साह से झूम उठी। इसी बीच एक फैन ने पिट एरिया से सुनंदा की तारीफ करते हुए कहा- एक तो हमें चाय पसंद है और दूसरी हमें तुम पसंद हो..यह सुनकर सिंगर बेहद खुश हो गई और उसे स्टेज पर बुला लिया।

 

फैन स्टेज पर पहुंचा तो सुनंदा ने उसे प्यार से गले लगाया, उसके बाल संवारे और उसका प्यार के लिए आभार जताती दिखीं। इस पल पर पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।  


  सुनंदा शर्मा ने खुद शेयर किया वीडियो
शो के बाद सुनंदा शर्मा ने खुद भी यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- “जो प्यार करदे ने, ओह ते गले मिलन दे हकदार ने… मुझे यह वीडियो भेजने के लिए धन्यवाद। रूह खुश हो गई ऐ। जिन्ना प्यार मैनू मिलेया ऐ, ओहदे तों पता लगदाई के मेरे मुर्शद दी निगाह मेरे ते स्वाली ऐ।”

(जो प्यार करते हैं, वे गले मिलने के हकदार हैं। यह वीडियो भेजने के लिए धन्यवाद। मेरी आत्मा बहुत खुश है। मुझे जो प्यार मिला है, वह मेरे ऊपर भगवान की कृपा का प्रमाण है।)

फैंस ने इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया। किसी ने इसे “सबसे प्यारा मोमेंट” कहा तो किसी ने लिखा, “इसलिए हम सुनंदा को इतना प्यार करते हैं!”

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!