Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Sep, 2025 08:10 AM

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में उनकी 'ऑन-स्क्रीन' पत्नी बनीं सुमोना चक्रवर्ती के साथ एक हैरान करने वाला वाकया हुआ है। एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने बताया है कि 31 अगस्त को उन्हें साउथ मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों ने उनकी कार पर...
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में उनकी 'ऑन-स्क्रीन' पत्नी बनीं सुमोना चक्रवर्ती के साथ एक हैरान करने वाला वाकया हुआ है। एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने बताया है कि 31 अगस्त को उन्हें साउथ मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया था। ये वाकया दोपहर के वक्त हुआ जब वह कोलाबा से फोर्ट जा रही थीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आपबीती सुनाई है।
सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'आज दोपहर 12:30 बजे। मैं कोलाबा से फोर्ट जा रही थी। और अचानक-मेरी कार को एक भीड़ ने रोक लिया। नारंगी रंग का स्टोल पहने एक आदमी मेरे बोनट पर जोर से मार रहा था, मुस्कुरा रहा था। अपने पेट को मेरी कार से सटा रहा था। मेरे सामने वो झूमने लगा। उसके साथी मेरे कार के शीशे के पास आकर जय महाराष्ट्र चिल्ला रहे थे और हंस रहे थे। हम थोड़ा आगे बढ़े और फिर वैसा ही हुआ। 5 मिनट के अंतराल में दो बार।'
सुमोना ने कहा-' प्रदर्शनकारी विरोध के नाम पर खा रहे हैं, सो रहे हैं, नहा रहे हैं, खाना बना रहे हैं, पेशाब कर रहे हैं, शौच कर रहे हैं, वीडियो कॉल कर रहे हैं, रील बना रहे हैं, मुंबई दर्शन कर रहे हैं।नागरिक भावना का पूरी तरह से मजाक उड़ाया जा रहा है. मैं लगभग पूरी जिंदगी बॉम्बे में ही रही हूं। मुझे यहां हमेशा सुरक्षित महसूस हुआ है। खासकर साउथ बॉम्बे में लेकिन आज, बरसों बाद पहली बार, दिन के उजाले में अपनी ही कार की सुरक्षा में, मुझे सचमुच असुरक्षित महसूस हुआय़ असुरक्षित. और अचानक मुझे लगा कि मैं खुशकिस्मत हूं। खुशकिस्मत कि एक मेल फ्रेंड मेरे साथ था।मैं सोचने से खुद को रोक नहीं पाई अगर मैं अकेली होती, तो क्या होता?'

सुमोना फिर लिखती हैं- 'मेरा मन तो वीडियो रिकॉर्ड करने का हुआ, लेकिन जल्दी ही मुझे एहसास हुआ कि इससे वो और भड़क सकते हैं. इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया। ये डरावना लगता है जब आपको एहसास होता है कि आप चाहे कोई भी हों या कहीं भी हों, कानून-व्यवस्था पल भर में बर्बाद हो सकती है।प्रोटेस्ट शांति से भी हो सकता है. हमने देखा है। और फिर भी पुलिस उन्हीं पर शिकंजा कसती है लेकिन यहां? पूरी तरह अराजकता।'#

आखिर में एक्ट्रेस कहती हैं- 'एक करदाता नागरिक, एक महिला और इस शहर से प्यार करने वाले व्यक्ति होने के नाते मैं परेशान हूं। हम शासन और नागरिक जिम्मेदारी के इस मजाक से बेहतर के हकदार हैं। हमें अपने शहर में सुरक्षित महसूस करने का हक है।' सुमोना ने कैप्शन में लिखा- 'ऐसा नहीं लगता कि ये सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। ऐसा नहीं लगता कि ये एक प्रगतिशील समाज है। वो डिजिटल भारत नहीं जिसकी वो बात करते रहते हैं क्योंकि जब जातिवाद, धर्म, राजनीति, भ्रष्टाचार, नौकरशाही, अशिक्षा और बेरोजगारी हावी हो रही हो, तो ये विकास नहीं है. ये पतन है।'
सुमोना के प्रोजेक्ट्स की बात करें तों तो वो आखिरी बार कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आई थीं।