Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jan, 2025 04:45 PM
फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सुहाना खान सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी के लिए भी काफी मशहूर हैं। हाल ही में वह मुंबई में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शामिल हुईं, जिसकी कुछ शानदार तस्वीरें उन्होंने...
मुंबई. फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सुहाना खान सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी के लिए भी काफी मशहूर हैं। हाल ही में वह मुंबई में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शामिल हुईं, जिसकी कुछ शानदार तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई नजर आईं। इन तस्वीरों में उनके साथ उनकी खास दोस्त नव्या नवेली नंदा भी नजर आईं, जो व्हाइट टॉप में ट्विनिंग करती दिखीं।
इसके अलावा, सुहाना का छोटा भाई अब्राहम खान भी इस दौरान उनके साथ था। एक तस्वीर में दोनों कॉन्सर्ट के दौरान पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वे पूरी तरह से एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा, "मुझे वापस शुरू करने के लिए ले जाएं.." उनकी इस पोस्ट के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।
बता दें, सुहाना खान ने अपने पिता शाहरुख खान के नक्शे कदमों पर चलते हुए फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखा। अब सुहाना जल्द ही अपने पापा शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।