Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 26 Jul, 2024 05:50 PM
चियां विक्रम की मच अवेटेड फिल्म तंगलान का नाम सबकी जुबान पर है। ट्रेलर को देश भर में जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चियां विक्रम की मच अवेटेड फिल्म तंगलान का नाम सबकी जुबान पर है। ट्रेलर को देश भर में जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं। ट्रेलर की इंटेंसिटी ने सिनेलवर्स को दीवाना बना दिया है, और यूट्यूब पर इसे 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं। यह फिल्म बस कुछ ही हफ्तों में रिलीज के लिए तैयार है, ऐसे में तमाम चर्चाओं के बीच, फिल्म ने अब सेंसरशिप की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।
जी हां! विक्रम स्टारर पैन इंडियन फिल्म तंगलान को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। इसलिए, इस फिल्म को सभी उम्र के दर्शक थिएटर में 15 अगस्त को देख सकते हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर चमक उठी है। कल्कि के बाद तंगलान फिल्म मेकर्स द्वारा कुछ बोल्ड और प्रभावशाली करने का एक और उदाहरण है। इस तरह की बोल्ड और बड़े कंटेंट ज्यादातर साउथ सिनेमा से ही आ रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Studio Green (@studiogreen_official)
स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस, तंगलान, कोलार गोल्ड फील्ड के इतिहास पर आधारित असल कहानी है। तंगलान इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसमें चियान विक्रम, मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु और अन्य कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म को बी. रंजीत ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे पा. रंजीत, के. ई. ज्ञानवेल राजा, ज्योति देशपांडे और जी. धनंजयन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। वहीं, फिल्म के म्यूजिक को जी. वी. प्रकाश कुमार द्वारा कंपोज किया गया है।