बिन ब्याही सिंगल मां हैं स्पिल्ट्सविला फेम अनमोल,बोलीं-'अबॉर्शन करवाना चाहती थी पर जब बच्चे की दिल की धड़कन सुनी तो मैं रो पड़ी'

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Jul, 2021 10:09 AM

splitsvilla fame anmol chaudhary opens up on being an unmarried single mother

मुंबई:मॉडल, एक्ट्रेस और स्प्लिट्सविला 10 फेम अनमोल चौधरी की पर्सनल लाइफ उस समय चर्चा में आईं जब उन्होंने खुलासा किया कि वह एक बेटे की मां है। अनमोल चौधरी की शादी नहीं हुई है। ऐसे में यह खबर सुनकर सबको झटका लगा था।  अनमोल चौधरी ने अब तक दुनियावालों...

मुंबई:मॉडल, एक्ट्रेस और स्प्लिट्सविला 10 फेम अनमोल चौधरी की पर्सनल लाइफ उस समय चर्चा में आईं जब उन्होंने खुलासा किया कि वह एक बेटे की मां है। अनमोल चौधरी की शादी नहीं हुई है। ऐसे में यह खबर सुनकर सबको झटका लगा था।  अनमोल चौधरी ने अब तक दुनियावालों से अपनी प्रेग्नेंसी और बच्चे की बात छिपाकर रखी थी लेकिन अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की और अपना दर्द भी सुनाया। अनमोल चौधरी ने बताया कि वह एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों का रिश्ता अच्छा चल रहा था पर दो साल बाद ही वो अलग हो गए। अलग होने के बाद एक दिन अनमोल चौधरी को पता चला कि वह प्रेगनेंट हैं।

PunjabKesari

'अबॉर्शन का सोचा पर बच्चे की दिल की धड़कन सुन रो पड़ी' 

एक वेबसाइट के बात करते हुए अनमोल चौधरी ने कहा-यह दिसंबर 2019 की बात है। मेरे पीरियड मिस हो गए थे और तब मुझे पता चला कि मैं प्रेगनेंट हूं। मैं तुरंत फैसला किया कि मैं बच्चा नहीं रखूंगी क्योंकि उस वक्त मैं एक बच्चे को नहीं संभाल सकती थी। मैंने अपने बॉयफ्रेंड को भी यही बताया। तब डॉक्टर ने मेरा अल्ट्रासाउंड किया। उस वक्त जब मैंने बच्चे की दिल की धड़कन सुनी तो मैं रोने लगी।

PunjabKesari

 

'घरवालों से छिपाई प्रेग्नेंसी'

अनमोल चौधरी ने आगे बताया- 'मैं पहले अबॉर्शन करवाना चाहती थी, लेकिन बाद मैं फैसला बदल दिया। मैं कन्फ्यूज थी और सोच रही थी कि क्या करूं। तब मैंने बच्चा रखने का फैसला किया। मेरा बॉयफ्रेंड इसके खिलाफ था लेकिन मैं अपने फैसले पर अडिग थी। दोस्तों ने सोचा कि मैं एक हफ्ते में अपना मन बदल लूंगी पर ऐसा नहीं हुआ। मेरे पैरंट्स को भी मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं पता था। सिर्फ कुछ दोस्तों को मालूम था। मैंने पैरंट्स को इसलिए नहीं बताया क्योंकि मुझे मालूम था कि वह इस पर नाराज होंगे।

PunjabKesari


'सुसाइड करना चाहती थी'


 बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप अनमोल चौधरी डिप्रेशन में आ गई थीं और खुद को खत्म कर देना चाहती थीं। इस बारे में अनमोल ने कहा-'जिस इंसान से मैंने प्यार किया उसने ही मुझे धोखा दिया था। फिर मैंने इस बच्चे के बारे में सोचा कि मुझे इस बच्चे के लिए जीना चाहिए।'

PunjabKesari
 
मां ने कहा-'अबॉर्शन करवा दो'

अनमोल चौधरी ने बताया कि पहले तो उन्होंने अपनी मम्मी-पापा को प्रेग्नेंसी के बारे में न बताने का फैसला किया था। पर जब किसी तरह हिम्मत करके मम्मी को बात बताई तो वह बुरी तरह डर गईं और तुरंत ही अबॉर्शन करवाने के लिए कहा। लेकिन अनमोल अपने फैसले पर कायम रहीं और मम्मी से कहा-'मैं आपसे पूछ नहीं रही, बता रही हूं कि मैं प्रेग्नेंट हूं और बेबी को रखूंगी।'

PunjabKesari

 


'एक्स-बॉयफ्रेंड ने भी अबॉर्शन के लिए कहा और गालियां दीं'

अनमोल चौधरी ने उस वक्त को भी करते हुए कहा-'बॉयफ्रेंड ने मुझे खूब गालियां दीं और कहा कि उसके दोस्त उसे चिढ़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि वह लड़की जान-बूझकर ऐसा कर रही है और किसी दिन तुम पर रेप का आरोप लगा देगी। अनमोल चौधरी ने बताया कि तब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से कह दिया था कि बच्चा रखना उनका फैसला है और वह उन्हें फोर्स नहीं कर सकता।'

 

नोएडा में बहन और बच्चे के साथ रह रहीं अनमोल


अनमोल चौधरी फिलहाल अपने बच्चे के साथ नोएडा में बहन के पास रह रही हैं। अनमोल ने बताया कि उनकी बहन ने डिलिवरी में बहुत मदद की थी। फिलहाल वह बिन ब्याही सिंगल मदर बनकर खुश हैं और इस फेज को एंजॉय कर रही हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!