Edited By suman prajapati, Updated: 21 Aug, 2020 11:23 AM
मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनकी तबीयत काफी गंभीर है और वो वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी में हैं। बीते गुरूवार अस्पताल ने एक बयान जारी कर एसपी की हेल्थ के बार में जानकारी दी।
बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनकी तबीयत काफी गंभीर है और वो वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी में हैं। बीते गुरूवार अस्पताल ने एक बयान जारी कर एसपी की हेल्थ के बार में जानकारी दी।
चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर की तरफ से जारी बयान ने कहा गया- एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक बनी हुई है। वह वेटिंलेटर और ईसीएमओ सपॉर्ट पर हैं। डॉक्टर्स की टीम देश और विदेश तक के एक्सपर्टस के संपर्क में है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
फैंस उनके लिए काफी चिंतित हैं और लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। बीत गुरूवार आम से लेकर खास लोगों ने उनके स्वास्थ के लिए प्रार्थना की। शाम 6 बजे निर्देशक भारतीराजा, संगीतकार इलैयाराजा, एआर रहमान, गीतकार वैरामुथु, एक्टर रजनीकांत सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए।
इतना ही नहीं जिस अस्पताल में एसपी एडमिट हैं उसके बाहर युबा और बच्चों ने मोमबत्ती लेकर कतार में खड़े होकर प्रार्थना भी की और तो और फैंस ने तंजाव्वुर के प्राचीन मंदिर के सामने प्रार्थना की।