दक्षिण भारतीय अभिनेत्री 'Pushpalatha' का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

Edited By Mehak, Updated: 05 Feb, 2025 01:46 PM

south indian actress  pushpalatha  passes away

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पुष्पलता का 5 फरवरी को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और कई महान कलाकारों के साथ काम किया। अभिनय के अलावा, वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम...

बाॅलीवुड तड़का : प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पुष्पलता का 5 फरवरी को चेन्नई में 87 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पुष्पलता का फिल्मी करियर कई दशकों तक फैला हुआ था, जिसमें उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।

PunjabKesari

पुष्पलता ने 1958 में तमिल फिल्म 'Senkkottai Singam' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और 1969 में मलयालम फिल्म 'Nurse' से मलयालम सिनेमा में प्रवेश किया। अपने करियर के दौरान उन्होंने 'Sarada', 'Paar Magaley Paar', 'Naanum Oru Penn', 'Yarukku Sontham', 'Thaaye Unakkaga', 'Karpooram', 'Jeevanaamsam', 'Dharisanam', 'Kalyanaraman', 'Sakalakala Vallavan', 'Simla Special' और 'Puthu Vellam' जैसी महत्वपूर्ण फिल्मों में शानदार अभिनय किया।

उन्होंने महान कलाकारों जैसे M.G. रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन के साथ काम किया। उनके कुछ यादगार रोल्स में रजनीकांत की फिल्म 'Naan Adimai Illai' और कमल हासन की फिल्म 'Kalyanaraman' और 'Sakalakala Vallavan' शामिल हैं।

PunjabKesari

अभिनय के अलावा पुष्पलता एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना भी थीं और उन्होंने फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया, जिसमें उन्होंने दो फिल्मों का निर्माण किया। 1964 में, वह LUX साबुन के विज्ञापनों में नजर आईं, जिससे उनकी पहचान और भी पुख्ता हुई।

पुष्पलता का व्यक्तिगत जीवन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था। उन्होंने अभिनेता और निर्माता AVM राजन से 'Naanum Oru Penn' की शूटिंग के दौरान प्रेम किया और बाद में दोनों ने शादी कर ली। इस जोड़े के दो बेटियां थीं, जिनमें से एक तमिल अभिनेत्री महालक्ष्मी हैं।

PunjabKesari

पुष्पलता ने अपनी आखिरी फिल्मी उपस्थिति 1999 में फिल्म 'पुवासम' में दी, जिसे श्री भारती ने निर्देशित किया था। सिनेमा से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपने जीवन के आखिरी सालों को आध्यात्मिकता और सामाजिक सेवा में समर्पित किया और जनता की नज़रों से दूर एक शांत जीवन जीने लगीं। उनका निधन एक युग का अंत है, और वह पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गई हैं जो आने वाली पीढ़ियों के कलाकारों और सिनेमा प्रेमियों को प्रेरित करती रहेगी।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!