Edited By suman prajapati, Updated: 27 Dec, 2024 02:43 PM
एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म को रिलीज होने में महज 14 दिन दिन बाकी है। इसी बीच फिल्म का रोमांटिक गाना 'रुआ रुआ' रिलीज हो गया है। फतेह ने अपने दिल को छू लेने वाले रोमांटिक गाने की रिलीज के साथ...
मुंबई. एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म को रिलीज होने में महज 14 दिन दिन बाकी है। इसी बीच फिल्म का रोमांटिक गाना 'रुआ रुआ' रिलीज हो गया है। फतेह ने अपने दिल को छू लेने वाले रोमांटिक गाने की रिलीज के साथ ही लोगों के दिलों को धड़का दिया है।
हारून-गेविन की जोड़ी में रचित, स्टेबिन बेन और रूपाली मोघे का जोश से भरे अंदाज में गाया गया और मनदीप खुराना का लिखा गया यह नया गाना प्यार के उस सार को दर्शाता है जो सीमाओं से परे है।
इस गाने की रिलीज से पहले सोनू सूद ने स्टेबिन बेन के साथ मिलकर आईआईटी बॉम्बे का दौरा किया। स्टेबिन ने जब छात्रों के लिए लाइव 'रुआ रुआ' गाया तो भीड़ खुशी से झूम उठी और वे मंत्रमुग्ध हो गए।
सोनू सूद ने शेयर किया: "जहां फ़तेह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसका अतीत अंधकारमय और वर्तमान खूनी है, वहीं 'रुआ रुआ' में प्रेम की कोमलता और सार है। यह गीत वातावरण को रोमांस से भर देता है, और मुझे उम्मीद है कि 'रुआ रुआ' उन सभी के लिए एक विशेष गान बन जाएगा जो प्रेम की शक्ति में विश्वास करते हैं।"
बता दें, सोनू सूद निर्देशित और अभिनीत फिल्म फतेह साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक एक्शन कहानी है, जो 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह है। फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिका में नजर आएंगे।