Edited By suman prajapati, Updated: 07 Feb, 2021 04:10 PM
उत्तराखंड में मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है। इस हादसे में प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूरों के बहने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते...
बॉलीवुड तड़का टीम. उत्तराखंड में मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है। इस हादसे में प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूरों के बहने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए राज्य में चमोली से लेकर हरिद्वार तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को हिला कर रख दिया है। वहीं अब इस हादसे को लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
लोगों के मसीहा सोनू सूद ने ट्वीट कर हादसे में ग्रसत लोगों का हौंसला बढ़ाया है। उन्होंने लिखा- 'उत्तराखंड हम तुम्हारे साथ हैं'।
दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हिमालय में बहुत सारे बांधों के निर्माण की वजह से ऐसे हुआ है। चमोली के लोगों के लिए प्रार्थना। कृपया मदद के लिए आपदा संचालन केंद्र संख्या 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें।'
श्रद्धा कपूर ने लिखा, 'उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की खबर सुनकर परेशान हूं, वहां हर किसी की सुरक्षा की प्रार्थना करताी हूं'।
वहीं नुसरत भरूचा ने भी इस आपदा पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के बारे में जानकर दुख हुआ जिसमें 150 मजदूर लापता हो गए! हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना !!'
मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने कहा, 'उम्मीद है कि चमोली और उत्तराखंड के अन्य जिले ग्लेशियर के फटने से सुरक्षित रहेंगे और कोई भी जीवन खतरे में नहीं पड़ेगा। लोगों, अधिकारियों और बचाव दलों के लिए प्रार्थना और शक्ति'। अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, 'उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।']
बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने लिखा, 'यह भयानक है'।