Edited By Parminder Kaur, Updated: 14 Jul, 2024 11:35 AM
एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनीं ही रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में महिला विंबलडन का फाइनल देखने पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं।
मुंबई. एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनीं ही रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में महिला विंबलडन का फाइनल देखने पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं।
तस्वीरों में सोनम कपूर कलरफुल को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक हील पहनी हुई है। मिनिमल मेकअप और बन से सोनम ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश लग रही है। वहीं आनंद आहूजा ग्रे और ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं। दोनों एक-साथ मीडिया के सामने पोज दे रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
काम की बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। सोनम लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं।