'सनम तेरी कसम' के बाद अब सिनेमाघरों में दस्तक देगी कुंदन-जोया की लव-स्टोरी, 28 फरवरी को रि-रिलीज होगी 'रांझणा'

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Feb, 2025 02:02 PM

sonam kapoor and dhanush raanjhanaa to re release in theaters on february 28

सिनेमाघरों पर इस समय री-रिलीज का ट्रेंड शुरू हो गया है। हाल ही में 9 साल पहले आई सनम तेरी कसम री-रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लोग खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब एक और लव स्टोरी रिलीज होने जा रही है। ये...

मुंबई: सिनेमाघरों पर इस समय री-रिलीज का ट्रेंड शुरू हो गया है। हाल ही में  9 साल पहले आई सनम तेरी कसम री-रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।  इस फिल्म को लोग खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब एक और लव स्टोरी रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म जब आई थी तब भी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और अब दोबारा धमाल मचाने को तैयार है।

PunjabKesari

 

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'रांझणा' है। रांणा में जोया और कुंदन की लव स्टोरी ने सभी का दिल जीत लिया था।सोनम कपूर और धनुष की रांझणा 2013 में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी। 

 

पीवीआर सिनेमाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के दोबारा रिलीज होने की जानकारी फैंसको दी है। रांझणा 28 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। रांझणा की री-रिलीज के बारे में जानकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं। रांझणा को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में धनुष और सोनम के साथ अभय देओल, स्वरा भास्कर और जीशान आयूब अहम किरदार निभाते नजर आए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!