कबीर खान, इम्तियाज अली और ओनिर की फिल्म 'माय मेलबर्न' भारत में 14 मार्च को होगी रिलीज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 10 Feb, 2025 02:39 PM

kabir khan imtiaz ali and onir film my melbourne will release in india march 14

यह फिल्म PVR सिनेमाज के सहयोग से पूरे देश में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय फिल्म निर्माताओं कबीर खान, इम्तियाज़ अली, रीमा दास और ओनिर द्वारा बनाई गई चार कहानियों की एंथोलॉजी फिल्म माय मेलबर्न 14 मार्च 2025 को भारत में रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म PVR सिनेमाज के सहयोग से पूरे देश में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

माय मेलबर्न को दुनियाभर में सराहा गया है और यह अपनी तरह की पहली फिल्म है, जो दो देशों की सांस्कृतिक विरासत को जोड़ने का काम करती है। इस प्रोजेक्ट को मितु भौमिक लांगे के प्रोडक्शन हाउस माइंड ब्लोइंग फिल्म्स ने तैयार किया है और इसे ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य सरकार की स्क्रीन एजेंसी विकास्रीन और फेडरल एजेंसी स्क्रीन ऑस्ट्रेलिया का समर्थन प्राप्त है।  

यह फिल्म पहले ही 2024 के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न और मामी फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रीमियर के दौरान दर्शकों और समीक्षकों से ज़बरदस्त सराहना बटोर चुकी है।  

माय मेलबर्न में चार अनूठी कहानियां शामिल हैं, जो जाति, लिंग, यौन पहचान और दिव्यांगता जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर आधारित हैं।  

नंदिनी – निर्देशन: ओनिर  
सेतारा – निर्देशन: कबीर खान  
एम्मा – निर्देशन: रीमा दास  
जूल्स – निर्देशन: आरिफ अली (क्रिएटिव गाइड: इम्तियाज़ अली)  

फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, दारी और ऑस्लान जैसी भाषाओं में बनाई गई है, जिससे यह एकदम वास्तविक और विविधता से भरपूर नज़र आती है।  
  
PunjabKesari

 

फिल्म की निर्माता मितु भौमिक लांगे, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना की थी, कहती हैं, "माय मेलबर्न सिर्फ कहानियों का संग्रह नहीं, बल्कि हमारी साझा मानवीय भावनाओं और समावेशिता की एक झलक है। कबीर खान, इम्तियाज़ अली, रीमा दास और ओनिर को एक मंच पर लाने का विचार सार्थक सिनेमा बनाने की ज़रूरत से पैदा हुआ, जो संस्कृतियों को जोड़ता है और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा छेड़ता है। मेलबर्न और मामी में शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद, अब इसे भारतीय दर्शकों तक पहुंचाने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"

कबीर खान ने कहा, "कहानियों में वो ताकत होती है, जो सीमाओं को पार कर लोगों को जोड़ती हैं, और माय मेलबर्न ठीक यही करती है। मेरी फिल्म सेतारा एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी है, जो पहचान और संघर्ष के विषयों को दर्शाती है। इस प्रोजेक्ट पर काम करना मेरे लिए एक समृद्ध अनुभव रहा और अब भारतीय दर्शकों को यह फिल्म दिखाने का बेसब्री से इंतजार है।"

इम्तियाज़ अली ने एंथोलॉजी की खासियत पर बात करते हुए कहा, "सिनेमा एक ऐसा पुल है, जो संस्कृतियों को जोड़ता है, और माय मेलबर्न इसका एक सुंदर उदाहरण है। हर फिल्ममेकर ने इसमें एक अनूठा दृष्टिकोण जोड़ा है, जिससे यह फिल्म भावनात्मक और विचारशील बन गई है। यह बहुत कम होता है कि इतनी अलग-अलग कहानियां एक साथ आकर एक साझा दृष्टि प्रस्तुत करें।"  

रीमा दास ने अपनी फिल्म एम्मा के बारे में कहा, "मुझे मानवीय भावनाओं की गहराई तक जाने वाली कहानियां सुनाना पसंद है। एम्मा भी ऐसी ही एक कहानी है, जो हमें यह सिखाती है कि हम अपनी परिस्थितियों से ऊपर उठकर कैसे अपने अस्तित्व को तलाश सकते हैं। माय मेलबर्न सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जो सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाता है।"

ओनिर ने फिल्म के सामाजिक महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, "मेरे लिए कहानी कहने का अर्थ उन आवाज़ों को सामने लाना है, जो अब तक हाशिए पर रही हैं। नंदिनी पहचान और स्वीकृति पर आधारित है, जो आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे गर्व है।"

PVR INOX पिक्चर्स लिमिटेड के CEO कमल गियांचंदानी ने कहा, "PVR में हमारा लक्ष्य विविध और सार्थक सिनेमा को दर्शकों तक पहुंचाना है। माय मेलबर्न एक खास फिल्म है, जो बेहतरीन कहानी कहने की कला को दर्शाती है और साथ ही महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर ध्यान खींचती है। हमें इस पहल का हिस्सा बनने और ऐसी दमदार कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने पर गर्व है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!