आलीशान बंगला,महंगी कार..नागा चैतन्य को ससुराल से मिले करोड़ों के गिफ्ट! बहू-बेटे को नागार्जुन भी देंगे बेशकीमती तोहफा

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 04:28 PM

sobhita family gifts him villa to naga nagarjuna gift luxury item couple

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी इस समय बी-टाउन के गलियारों में छाईं हुईं हैं। दोनों ने अगस्त 2024 की शुरुआत में अपनी सगाई की घोषणा की और तब से अपने खुशहाल मिलन की तैयारी कर रहे हैं। दोनों की शादी का जश्न गोधुमा राय पसुपु दंचतम से शुरू हुआ।...

मुंबई:  नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी इस समय बी-टाउन के गलियारों में छाईं हुईं हैं। दोनों ने अगस्त 2024 की शुरुआत में अपनी सगाई की घोषणा की और तब से अपने खुशहाल मिलन की तैयारी कर रहे हैं। दोनों की शादी का जश्न गोधुमा राय पसुपु दंचतम से शुरू हुआ।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जोड़ा 4 दिसंबर 2024 को शादी करेगा।कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही में नागा-शोभिता की हल्दी सेरेमनी और मंगल स्नान की तस्वीरें सामने आई थीं। अब खबर आई है कि नागार्जुन अपनी बहू और बेटे को करोड़ों के गिफ्ट देने वाले हैं। इतना ही नहीं नागा चैतन्य के ससुराल वाले भी दामाद को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर करोड़ों के तोहफे दे रहे हैं। 

PunjabKesari

बहू-बेटे को नागाअर्जुन का 2.5 करोड़ का कीमती गिफ्ट 

एक रिपोर्ट के अनुसार नागार्जुन अपने बेटे और बहू को शादी पर 2.5 करोड़ का कीमती उपहार देने वाले हैं। यह उपहार एक शानदार कार है। इसी कार को रजिस्टर कराने के लिए एक्टर नागार्जुन हैदराबाद के आरटीए ऑफिस पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि इस कार को वह शादी वाले दिन अपने बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता को देंगे। 

PunjabKesari

 

आलीशान बंगला, महंगी कार और सोना...दामाद नागा चैतन्य को ससुराल से मिलेंगे करोड़ों के गिफ्ट

एशियनेट न्यूजएबल के मुताबिक नागा चैतन्य को उनके ससुराल वालों ने शादी पर आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ी तक गिफ्ट की है। होने वाले दामाद को शोभिता धुलिपाला की फैमिली ने एक बाइक, एक ऑडी कार और हैदराबाद में एक आलीशान विला के साथ-साथ सोना भी तोहफे में दिया है।

PunjabKesari


कैसे हुई दोनों की मुलाकात 

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी इस समय चर्चा में है। यह दोनों कैसे मिले और कब इन्हें प्यार हुआ इस बारे में भी कुछ समय पहले नागा चैतन्य ने मीडिया को बताया था। नागा ने बताया कि वह शोभिता से एक ओटीटी शो के लॉन्च पर मिले थे। दोनों की वहां थोड़ी देर बात हुई। बाद में वह दोबारा मिले। नागा ने यह भी बताया कि शोभिता का व्यवहार उनसे बहुत मेल खाता है। वह परिवार को सबसे ज्यादा अहमियत देती हैं। 

नागा चैतन्य की दूसरी पत्नी बनेंगी शोभिता 

बता दें कि शोभिता नागा चैतन्य की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उनकी शादी समांथा रूथ से हुई थी लेकिन दोनों का कुछ सालों बाद तलाक हो गया था।


 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!