शिवकार्तिकेयन ने पूरे विधि-विधान के साथ किया अपने तीसरे बच्चे का नामकरण, रखा ये प्यारा सा नाम

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Jul, 2024 12:59 PM

sivakarthikeyan named his third child with rituals

तमिल एक्टर शिवकार्तिकेयन और उनकी पत्नी आरती ने पिछले महीने अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया था। कपल के घर नन्हा बेटा हुआ, जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। अब महीने बाद एक्टर ने अपने तीसरे बच्चे का नामकरण कर दिया है, जिसकी...

बॉलीवुड तड़का टीम. तमिल एक्टर शिवकार्तिकेयन और उनकी पत्नी आरती ने पिछले महीने अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया था। कपल के घर नन्हा बेटा हुआ, जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। अब महीने बाद एक्टर ने अपने तीसरे बच्चे का नामकरण कर दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।'

PunjabKesari

शिवकार्तिकेयन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपने तीनों बच्चों, बीवी और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ नजर आ रहे है और घर में पूजा अर्चना के साथ बच्चे का नामकरण करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''आरती...मैं ऑपरेशन थियेटर में तुम्हारे साथ था और मैंने देखा कि हमारे बच्चों को जन्म देने के लिए तुम्हें क्या-क्या सहना पड़ा। मेरे लिए इस खूबसूरत दुनिया को बनाने में तुमने जो दर्द सहा, उसके लिए मैं हमेशा तुम्हारी आभारी रहूँगा। लव यू ❤️❤️आराधना - गुगन - पवन''

 

इस पोस्ट में उन्होंने अपनी तीसरे बच्चे का नाम अनाउंस किया और बेटे का नाम पवन रखा है। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

 

PunjabKesari

बता दें कि शिवकार्तिकेयन और आरती की शादी 2010 में हुई थी, जिसके बाद उन्होंने एक बेटी आराधना और बेटे गुगन दोस का स्वागत किया। वहीं दो बच्चों के बाद अब कपल ने जून में फिर से एक बेटे का वेलकम किया है। ऐसे में अब यह कपल तीन बच्चों के माता-पिता हैं।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!