श्रुति हासन का इंटीमेट सीन हुआ लीक, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Edited By Mehak, Updated: 11 Mar, 2025 05:51 PM

shruti haasan s intimate scene leaked

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्रुति हासन की ब्रिटिश डेब्यू फिल्म The Eye का एक इंटिमेट सीन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसे Daphne Schmon ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का प्रीमियर 2023 में...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्रुति हासन की ब्रिटिश डेब्यू फिल्म The Eye का एक इंटिमेट सीन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसे Daphne Schmon ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का प्रीमियर 2023 में London Independent Film Festival और मुंबई के WENCH Film Festival में हुआ था।

फिल्म की कहानी और इंटिमेट सीन

The Eye में श्रुति हासन ने एक विधवा का किरदार निभाया है, जो अपने दिवंगत पति की अस्थियां ग्रीस के एक आइलैंड पर प्रवाहित करने जाती है। इस दौरान, उसे अपने अतीत से जुड़े कई रहस्यों का सामना करना पड़ता है। इसी फिल्म में एक हॉट किसिंग और लवमेकिंग सीन है, जिसमें श्रुति हासन अपने को-स्टार Mark Rowley के साथ रोमांटिक पलों में नजर आ रही हैं। यह सीन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

हालांकि, इस सीन में कोई न्यूडिटी नहीं दिखाई गई है और इसे बहुत ही सेंसिटिव तरीके से फिल्माया गया है। इसके बावजूद, सीन के लीक होने के बाद फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

श्रुति हासन का हाॅलीवुड डेब्यू और आने वाली फिल्में

The Eye श्रुति हासन की पहली अंग्रेजी फिल्म है। इससे पहले वह कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं। हाल ही में, वह प्रभास स्टारर फिल्म Salaar: Part 1 – Ceasefire (2023) में नजर आई थीं। इसके अलावा, श्रुति हासन जल्द ही लोकेश कनगराज की फिल्म Coolie में रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा, वह विजय सेतुपति की फिल्म The Train और थलापति विजय की फिल्म Jananayagan का भी हिस्सा हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!