Vicky Kaushal की फिल्म 'छावा' पर मचा विवाद, 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा होने की संभावना

Edited By Mehak, Updated: 25 Feb, 2025 06:35 PM

controversy over vicky kaushal s film chaava

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इन दिनों थिएटरों में जबरदस्त धूम मचा रही है। हालांकि, अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। फिल्म पर आरोप लग रहे हैं कि इसमें छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को गलत तरीके से दिखाया गया है। इन आरोपों के साथ...

बाॅलीवुड तड़का : विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इन दिनों थिएटरों में जबरदस्त धूम मचा रही है। हालांकि, अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। फिल्म पर आरोप लग रहे हैं कि इसमें छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को गलत तरीके से दिखाया गया है। इन आरोपों के साथ महाराष्ट्र के कई ग्रुप फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं, फिल्म के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी भी दी गई है। इस विवाद के बीच, फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने माफी भी मांगी है। आइए जानते हैं कि यह विवाद कैसे शुरू हुआ।

छावा पर आरोप – 'गलत इतिहास दिखाने का आरोप'

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। संभाजी महाराज ने अपने पिता छत्रपति शिवाजी महाराज के निधन के बाद मराठा साम्राज्य की जिम्मेदारी संभाली थी। संभाजी ने 1681 से 1689 तक मराठा सेना का नेतृत्व किया और कई युद्धों में भाग लिया। 1687 के युद्ध में उनकी सेना ने मुगलों को हराया, लेकिन बाद में उनकी सैन्य शक्ति कमजोर पड़ने लगी। अंततः मुगलों ने उन्हें पकड़ लिया और बेहद बेरहमी से उनका कत्ल किया। इस घटना को फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है।

PunjabKesari

फिल्म में गनोजी और कान्होजी नाम के दो किरदार दिखाए गए हैं, जो संभाजी महाराज को धोखा देकर औरंगजेब के साथ मिल जाते हैं। अब गनोजी शिर्के और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने फिल्म का विरोध किया है, उनका कहना है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के बारे में गनोजी और कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजा शिर्के ने कहा कि यह चित्रण गलत है और इससे उनके परिवार की छवि खराब हो रही है।

100 करोड़ का केस करने की धमकी

शिर्के परिवार ने 20 फरवरी को फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें फिल्म के इस गलत चित्रण को सुधारने की मांग की गई। शिर्के परिवार ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि के केस की भी धमकी दी है। नोटिस में यह भी कहा गया कि फिल्म में इतिहास से जुड़ी गलतियों को तुरंत ठीक किया जाए।

PunjabKesari

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मांगी माफी

इसके बाद लक्ष्मण उतेकर ने शिर्के परिवार से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि फिल्म में गनोजी और कान्होजी के नाम का उल्लेख बिना उनके सरनेम के किया गया था और उनके गांव का नाम भी नहीं लिया गया। उनका कहना था कि उनका इरादा किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था। उतेकर ने कहा, 'अगर फिल्म से किसी को कोई परेशानी हुई है तो मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं।'

PunjabKesari

शिर्के परिवार की प्रतिक्रिया

हालांकि, शिर्के परिवार ने लक्ष्मण उतेकर की माफी को स्वीकार करते हुए भी यह कहा कि फिल्म में कुछ जरूरी बदलाव किए जाएं। शिर्के परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे राज्य भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने फिल्ममेकर्स से यह भी मांग की है कि वे फिल्म से ऐसे सीन हटा दें जो इतिहास से जुड़े व्यक्तियों की गलत छवि प्रस्तुत करते हों।

PunjabKesari

फिल्म के बारे में

फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश का रोल किया है और अक्षय खन्ना ने मुग़ल शासक औरंगजेब का किरदार निभाया है। 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। 11 दिनों में फिल्म ने भारत में 340 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!