'2.5 इंच का चाकू लगने पर भी 5 दिन में इतने फिट' सैफ अली खान पर हमले को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उठाए सवाल

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 01:40 PM

shiv sena leader sanjay nirupam raised questions about the attack on saif

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही हर पल उनको लेकर अपडेट्स सामने आ रहे हैं। 21 जनवरी को सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होकर हाई सिक्योरिटी के बीच घर लौटे। एक्टर के फैंस ये उनकी एक झलक देखने के लिए आस लगाए हुए थे। वहीं जब सैफ की...

 
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही हर पल उनको लेकर अपडेट्स सामने आ रहे हैं। 21 जनवरी को सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होकर हाई सिक्योरिटी के बीच घर लौटे।

PunjabKesari

एक्टर के फैंस ये उनकी एक झलक देखने के लिए आस लगाए हुए थे। वहीं जब सैफ की तस्वीरें सामने आई तो हर कोई हैरान हो गया। सैफ अली खान व्हाइट शर्ट, ब्लू जीन्स और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए।सैफ एक दम फिट नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वाकई किसी हीरो की एक्शन मूवी में एंट्री हो रही हो। हालांकि उनके हाथ पर बंधे प्लास्टर पर सबकी नजर टिक गई। जब सैफ की तस्वीरें आईं तो लोगों के बीच वीडियो को लेकर अलग अलग राय बट गई है। इसी कड़ी में शिवसेना नेता संजय निरुपम का नाम भी शामिल है। उन्होंने एक ट्वीट में सैफ की सेहत पर सवाल खड़े किए हैं।

PunjabKesari

 

सैफ अली खान की सेहत पर सवाल उठाते हुए वाले राजनेता शिवसेना (शिंदे) लीडर संजय निरुपम ने एक्स पर लिखा है- डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16 जनवरी की बात है। आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है!'

PunjabKesari

बता दें कि 16 जनवरी तड़के सैफ अली खान के घर में चोर घुस आया था। चोर ने सैफ अली खान पर हमला किया था. सैफ के ऊपर 6 वार किए गए थे। इसके बाद सैफ ऑटो में बैठकर तैमूर के साथ हॉस्पिटल पहुंचे थे। डॉक्टर्स ने सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा निकाला था। सैफ की सर्जरी हुई सर्जरी के बाद सैफ बिल्कुल ठीक हैं। सैफ के ऊपर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!