सिद्धू मूसेवाला के निधन की खबर सुन टूटा शहनाज का दिल,बोलीं-'किसे दी जवान धी या पुत दुनिया तो चला जावे, इस तो वड्डा दुख कोई नहीं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 May, 2022 08:10 AM

shehnaaz gill mourn loss of punjabi singer sidhu moose wala

29 मई का दिन मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए बेहद ही बुरी खबर लेकर आया। रविवार की शाम खबर आई कि पंजाबी सिंगर और रैपर  सिद्धू मूसेवाला नहीं रहे।  सिद्धू मूसेवाला जिनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है की मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू एक कार...

मुंबई: 29 मई का दिन मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए बेहद ही बुरी खबर लेकर आया। रविवार की शाम खबर आई कि पंजाबी सिंगर और रैपर  सिद्धू मूसेवाला नहीं रहे।  सिद्धू मूसेवाला जिनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है की मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू एक कार में जा रहे थे तभी तीन से चार बंदूकधारियों ने आकर उन पर गोली चला दी।

PunjabKesari

उन्हें तुरंत मानसा अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी उम्र 28 साल ही थी। सिद्धू के जाने से पूरी इंडस्ट्री स्तब्ध हो गई है। सिद्धू मूसेवाला के निधन की खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया।

PunjabKesari

'बिग बाॅस 13' फेम शहनाज गिल का भी ये खबर सुन दिल टूट गया। शहनाज गिल ने ट्वीट कर लिखा-'किसे दी जवान धी या पुत दुनिया तो चला जावे, इस तो वड्डा दुख कोई नहीं हो सकदा दुनिया ते'वाहेगुरु जी मेहर करियो

PunjabKesari

(किसी की जवान बेटी या बेटा इस दुनिया से चला जाए तो इससे बड़ा दुख कोई नहीं हो सकता है दुनिया में। वाहेगुरु जी मेहर करें।)'

PunjabKesari

गौरतलब है कि मूसेवाला को गैंगस्टर्स से धमकी मिल रही थी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम आने की चर्चा है। मूसेवाला के पास पहले 8 से 10 गनमैन थे, जिन्हें घटाकर पहले 4 किया गया। शनिवार को सरकार ने उनके पास सिर्फ 2 ही गनमैन छोड़े थे। हत्या के वक्त यह दोनों भी उनके साथ नहीं थे।

PunjabKesari

बर्थ-डे से 12 दिन पहले सिद्धू मूसेवाला का मर्डर

28 साल के मूसेवाला का 11 जून को 29वां जन्मदिन था। इससे 12 दिन पहले ही उनका मर्डर कर दिया। सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ 30 गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी। पंजाब में जिसके सुर का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला, संगीत के क्षेत्र में एक युवा सिंगर ने पंजाब ही नहीं दुनिया में धूम मचाई उस सिंगर की आवाज कुछ इस तरह हमेशा के लिए खामोश हो जाएगी किसी ने सोचा नहीं था। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!