Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Jun, 2022 01:37 PM
पंजाब की चुलबुली कुड़ी शहनाज गिल से जुड़ी कोई खबर और या उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर चंद मिनटों में ही वायरल हो जाती है। आए दिन शहनाज के नाम पर कोई ना कोई ट्रेंड होता रहता है। बिग बाॅस से निकलने के बाद शहनाज ने अपने फैशन और बाॅडी पर भी खूब ध्यान...
मुंबई: पंजाब की चुलबुली कुड़ी शहनाज गिल से जुड़ी कोई खबर और या उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर चंद मिनटों में ही वायरल हो जाती है। आए दिन शहनाज के नाम पर कोई ना कोई ट्रेंड होता रहता है। बिग बाॅस से निकलने के बाद शहनाज ने अपने फैशन और बाॅडी पर भी खूब ध्यान दिया। अब शहनाज गिल का फैशन इतना कमाल का हो गया है कि वह हर एक आउटफिट में हसीन लगती हैं।
उनका फैशन ऐसा होता है जिससे यंग गर्ल्स भी टिप्स ले सकती हैं। शहनाज के वॉर्डरोब कलेक्शन में सिंपल सूट्स से लेकर ग्लमैरस अटायर्स भी शामिल हैं। ऐसा ही एक फोटोशूट रिसेन्टली शहनाज ने कराया है, जिसमें वह शाॅर्ट ड्रेस में कहर ढा रही है।
लुक की बात करें तो शहनाज व्हाइट शाॅर्ट ड्रेस में बेहद बोल्ड दिख रही हैं। शाॅर्ट ड्रेस उनके टोन्ड लेग्स को फ्लाॅन्ट कर रही हैं। शहनाज ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, मस्कारा, ग्लोसी लिप्स से कंप्लीट किया है।
हेयरस्टाइल की बात करें तो शहनाज ने मैसी बन बनाया है। शहनाज पूल किनारे कातिलाना अंदाज में कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। पंजाब की कैटरीना की ऐसी अदाएं फैंस के दिलों पर वार कर रही हैं। फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो शहनाज जल्द ही बाॅलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।शहनाज सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में नजर आएंगी।
शहनाज ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। आए दिन सेट से उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं। खबरों की मानें तो फिल्म में शहनाज सिंगर जस्सी गिल के अपोजिट दिखेंगी।