शाहरुख खान को 'इनसाइडर-आउटसाइडर' शब्दों से होती है परेशानी, दीपिका ने शेयर की अपनी स्ट्रग्ल भरी जर्नी

Edited By Mehak, Updated: 02 May, 2025 04:39 PM

shahrukh khan has problem with the words  insider outsider

बॉलीवुड के दो बड़े नाम – शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण – हाल ही में Waves Summit 2025 में शामिल हुए। इस दौरान दोनों सितारों ने अपने करियर की शुरुआत, मेहनत, और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की जर्नी को लेकर बात की। समिट में खास चर्चा ‘इनसाइडर बनाम...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के दो बड़े नाम – शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण – हाल ही में Waves Summit 2025 में शामिल हुए। इस दौरान दोनों सितारों ने अपने करियर की शुरुआत, मेहनत, और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की जर्नी को लेकर बात की। समिट में खास चर्चा ‘इनसाइडर बनाम आउटसाइडर’ की बहस पर हुई, जिस पर शाहरुख और दीपिका दोनों ने अपने विचार खुले दिल से रखे।

PunjabKesari

शाहरुख खान बोले – मुझे 'आउटसाइडर' और 'इनसाइडर' जैसे शब्द पसंद नहीं

शाहरुख खान, जिन्हें बॉलीवुड का 'किंग खान' कहा जाता है, ने कहा कि उन्होंने कभी खुद को आउटसाइडर या इनसाइडर की कैटेगरी में नहीं रखा। शाहरुख ने कहा, 'भूख और महत्वाकांक्षा जैसे शब्दों का आजकल ज़िक्र बहुत होता है। मैं मानता हूं कि मैं भूखा था, मुझे आगे बढ़ने की चाह थी, लेकिन इन शब्दों में मुझे कोई खास विश्वास नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इनसाइडर-आउटसाइडर वाली बात समझ नहीं आती। ज़रूरी नहीं कि आप कहां से आते हैं, ज़रूरी ये है कि आप इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं। जो भी फील्ड आप चुनते हैं, उसमें खुद को कैसे साबित करते हैं, वही मायने रखता है। आजकल कई लोग ये सोचते हैं कि अगर वे आउटसाइडर हैं तो उन्हें मौके नहीं मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है।'

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण ने भी बताया इंडस्ट्री में आने का अनुभव

दीपिका पादुकोण, जो आज की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, ने भी अपने शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में आईं, तब ऐसा कोई बड़ा नेटवर्क या फिल्मी बैकग्राउंड उनके साथ नहीं था। दीपिका ने कहा, 'इनसाइडर-आउटसाइडर जैसे शब्द कुछ समय पहले से ज्यादा सुनने में आने लगे हैं। जब मैं आई थी, तब मेरे लिए ये सब नया था। मैं सिर्फ 16-17 साल की थी जब मुंबई आई। एक मॉडल के तौर पर काम कर रही थी। तभी मेरी मुलाकात फराह खान से हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि शाहरुख से मिलो। उस समय वह 'चक दे इंडिया' की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे।' दीपिका ने बताया कि, 'जब शाहरुख वापस आए, तो हमारी मुलाकात हुई और मेरा काम देखकर मुझे मौका मिला। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं बाहर से आई हूं। मुझे खुद पर भरोसा था, मेहनत करने का जज़्बा था और यही मेरे कंट्रोल में था।'

PunjabKesari

दोनों ने साझा किया मेहनत और आत्मविश्वास का महत्व

शाहरुख और दीपिका दोनों का मानना है कि बॉलीवुड में सफलता किसी गॉडफादर या पहचान से नहीं, बल्कि आपकी मेहनत और काबिलियत से तय होती है। उन्होंने अपने अनुभवों से ये बताया कि अगर इंसान में जुनून है और वह मेहनत करता है, तो कोई भी बाधा उसे रोक नहीं सकती।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!