Edited By suman prajapati, Updated: 29 Nov, 2024 03:28 PM
फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान की सोशल मीडिया और रियल लाइफ में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो न सिर्फ फैन फॉलोइंग के मामले में आगे हैं, बल्कि हर चीज में आगे रहते हैं। हाल ही में किंग खान 2024 में सबसे...
मुंबई. फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान की सोशल मीडिया और रियल लाइफ में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो न सिर्फ फैन फॉलोइंग के मामले में आगे हैं, बल्कि हर चीज में आगे रहते हैं। हाल ही में किंग खान 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले एक्टर्स में से एक बन गए हैं। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट फॉर्च्यून इंडिया द्वारा प्रकाशित की गई है। तो आइए जानते हैं इन सितारों के नाम और उनके द्वारा भरे गए टैक्स की राशि..
इस लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी जैसी तीन सुपरहिट फिल्मों के साथ करीब 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है और इस लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। इस मामले में उनके बाद तमिल स्टार थलापति विजय हैं जिन्होंने 80 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था।
उनके पीछे सलमान खान का नाम है, जिन्होंने 75 करोड़ का टैक्स भरा।
देखें लिस्ट:
सेलेब्स टैक्स
शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये
थलापति विजय 80 करोड़ रुपये
सलमान खान 75 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन 71 करोड़ रुपये
विराट कोहली 66 करोड़ रुपये
अजय देवगन 42 करोड़ रुपये
एमएस धोनी 38 करोड़ रुपये
रणबीर कपूर 36 करोड़ रुपये
सचिन तेंदुलकर 28 करोड़ रुपये
ऋतिक रोशन 28 करोड़ रुपये