First Picture: घर आई लक्ष्मी तो खुशी से झूमी 'कुंडली भाग्य' फेम सना सईद, एक्ट्रेस की लाडली से मिलने पहुंचे अदविक

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Oct, 2024 05:02 PM

sana sayyad baby girl imman first picture

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सना सैयद के घर हाल ही में नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी। नवरात्रि के दिन यानि 9 अक्टूबर को सना सैयद ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने इमान रखा। शादी के 3 साल बाद घर में लक्ष्मी आने से सना काफी खुश हैं। हाल ही...

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सना सैयद के घर हाल ही में नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी। नवरात्रि के दिन यानि 9 अक्टूबर को सना सैयद ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने इमान रखा। शादी के 3 साल बाद घर में लक्ष्मी आने से सना काफी खुश हैं। हाल ही में सना की लाडली की झलक सामने आई है जो इंटरनेट पर छाई है। दरअसल, सना से मिलने उनके को-स्टार और खास दोस्त अदविक महाजन आए थे। उन्होंने सना की लाडली की तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

 

पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं सना हाॅस्पिटल बेड पर लेटी है। वहीं अदविक सना की बेटी को बाहों में लिए प्यार से निहार रहे हैं।

PunjabKesari

एक तस्वीर में अदविक और उनकी पत्नी न्यूबाॅर्न बेबी के साथ पोज दे रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ अदविक ने लिखा-'हमारे प्यारे @sana_sayyad29 @imzi995 को इस सबसे प्यारे नन्हे फरिश्ते “ईमान” के जन्म पर बधाई 👼वह हमेशा आपके जीवन को धूप और दिलों को प्यार से भर दे 💐❤️🥳।'

PunjabKesari

 

सना ने सिंतबर के महीने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। सना सैयद ने पति संग फोटोशूट करवा कर गुड न्यूज शेयर की थी। वहीं 9 अक्टूबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। एक्ट्रेस ने इस गुडन्यूज को इंस्टा स्टोरी के जरिए फैंस के साथ शेयर किया था। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की जिसक पर लिखा है-'Welcome Baby Girl 9.10.2024। Sana & Immad।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!