फिर शुरू होगा 'इंडियाज गॉट लेटेंट' !समय रैना ने 'हिंट' देते हुए कहा-'अच्छी चीज में समय लगता है'

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 May, 2025 09:39 AM

samay raina hints at india s got latent return amidst legal proceedings

पाॅपुलर यूट्यूबर और स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना  साल की शुरुआत में अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर सुर्खियों में रहे।उनके और रणवीर अल्लाहबादिया की अभद्र टिप्पणी के कारण जो विवाद हुआ था, उससे उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद उन्हें काफी...


मुंबई: पाॅपुलर यूट्यूबर और स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना  साल की शुरुआत में अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर सुर्खियों में रहे।उनके और रणवीर अल्लाहबादिया की अभद्र टिप्पणी के कारण जो विवाद हुआ था, उससे उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। केस भी हो गया था जिस कारण चैनल से सभी एपिसोड्स भी हटा दिए गए थे।

PunjabKesari

 

वहीं अब आखिरकार समय रैना अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के साथ कमबैक कर रहे हैं। दरअसल, एक ब्रांड के प्रचार के दौरान पॉडकास्टर राज शामनी ने सवाल किया कि क्या कभी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' वापस आएगा? इस पर यूट्यूबर ने आड़ा-तिरछा जवाब दिया लेकिन समझने वाले इशारा समझ गए।

PunjabKesari

समय रैना ने कहा- 'वो तो अब समय ही बता पाएगा। मैं नहीं, समय। समय सबसे अच्छा मरहम लगाने वाला है।' साथ ही बाद में ये भी कहा- 'अच्छी चीजों में समय लगता है।' अब इन्होंने ये तो साफ तौर पर नहीं बताया कि शो कबसे शुरू होगा और क्या अब नया लेकर आएंगे। मगर इतना जरूर कंफर्म कर दिया है कि उसकी वापसी तय है।

PunjabKesari

समय रैना ने हाल ही में इंटरनेशनल टूर का भी ऐलान किया जिसमें वह यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाएंगे और वहां शोज करेंगे। इंस्टाग्राम पर उन्होंने तारीख भी बताई है। 5 जून को कोलोन से इनका टूर शुरू होगा जो 20 जुलाई को सिडनी में खत्म हो जाएगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!