दीपक तिजोरी की बेटी का बोल्ड अंदाज, देखें PHOTOS
Edited By Updated: 09 May, 2017 03:33 PM

एक्टर दीपक तिजोरी की 20 साल की बेटी समारा ने फिल्मों में डेब्यू कर लिया है हाल ही में उनकी एक की शार्ट फिल्म ''ग्रैंड प्लान'' रिलीज हुई है। अपनी डेब्यू फिल्म में ही समारा ने बोल्ड और किसिंग सीन्स दिए हैं।
मुंबई: एक्टर दीपक तिजोरी की 20 साल की बेटी समारा ने फिल्मों में डेब्यू कर लिया है हाल ही में उनकी एक की शार्ट फिल्म 'ग्रैंड प्लान' रिलीज हुई है। अपनी डेब्यू फिल्म में ही समारा ने बोल्ड और किसिंग सीन्स दिए हैं। फिल्म के एक सीन में वो सिगरेट पीती नजर आ रही हैं तो वहीं एक सीन में अपने को-स्टार रोशन खुराना के साथ लिपलॉक करती भी दिख रही हैं।
बता दें कि समारा जब 13 साल की थी तब उनका किडनैप हो गया था। हालांकि, उन्हें कुछ घंटों बाद छोड़ दिया था। 10 मई, 2009 को हुए इस हादसे के बारे में दीपक तिजोरी ने एक इंटरव्यू में बताया था, "शाम तकरीबन 4 बजे समारा बाहर निकली थी। लोखंडवाला की सड़क पर चलते हुए कुछ लोगों ने उसे ऑटो में खींच लिया और उसे एक होटल में ले गए।" हालांकि, उनकी बेटी किसी तरह उनके चंगुल से बाहर निकल कर घर आ गई थीं।

Related Story

एस्ट्रा स्टूडियोज के साथ AI और VFX से बदलेगा कहानी कहने का अंदाज

प्रेग्नेंट जॉय कोरिगन ने शेयर की रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें, पिंक मिनीड्रेस पहन मंगेतर की बाहों...

स्कूल में सब मोटी मोटी बुलाते थे, इंग्लिश टूटी फूटी..आरती सिंह ने शेयर की बचपन की यादें, बोलीं-...

'मैं कितना लकी हूं.. जेनेलिया के बर्थडे पर पति रितेश ने लुटाया दिल खोलकर प्यार, शेयर की 'मिसेज'...

प्राइम वीडियो ने किया ऐलान — जल्द आ रहा है ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’, बोल्ड और बेबाक टॉक शो

ग्रीन स्विमसूट में केन्द्रा विल्किंसन का बोल्ड लुक, बोट पर दोस्तों संग मछली पकड़ती आईं नजर

हर मौसम में दमकती ख़ूबसूरती, ईशा कोप्पिकर की फेस्टिव फैशन गाइड

तमन्ना भाटिया ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, इंडियन कुट्योर वीक के रैंप पर किया खास अंदाज से राज

आनंद एल राय ने कृति सेनन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा भावुक संदेश

बॉयफ्रेंड संग LA की सड़कों पर रोमांटिक अंदाज में स्पॉट हुईं जेसिका एल्बा, एक्ट्रेस को बाहों में...