Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 01:52 PM
सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का 29 नवंबर को निधन हो गया। सामंथा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पिता के निधन की जानकारी दी थी और भावुक बातें लिखी थीं। इसी दौरान उनकी कुछ पुरानी बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें उन्होंने अपनी बेटी...
मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का 29 नवंबर को निधन हो गया। सामंथा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पिता के निधन की जानकारी दी थी और भावुक बातें लिखी थीं। इसी दौरान उनकी कुछ पुरानी बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें उन्होंने अपनी बेटी सामंथा के तलाक को लेकर भी अपनी राय जाहिर की थी।
सामंथा ने कई सालों तक नागा चैतन्य को डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी हालांकि, दोनों की शादी 4 साल भी टिक नहीं पाई और दोनों ने 2021 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। बेटी का घर बिखरता देख जोसेफ प्रभु का दिल टूट गया था। सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु ने भी फेसबुक पर इस फैसले के बारे में अपने इमोशन शेयर किए थे। अब जोसेफ प्रभु जाने के बाद उनके वही शब्द फिर से सुने जा रहे हैं जिसमें उनके इमोशन को साफ समझा जा सकता है।
'बहुत समय पहले,
एक कहानी थी,
और अब वो नहीं है!
तो, चलिए एक नई कहानी शुरू करते हैं;
और एक नया अध्याय!'.
इस पोयम को शेयर करते हुए सामंथा और चैतन्य की शादी की पुरानी तस्वीरें भी शेयर की गई थीं। जोसेफ ने बताया कि तलाक की खबर उन्हें हैरान करने वाली लगी थी जैसे आसमान से बिजली गिरी हो।इसे समझने में उन्हें समय लगा। उन्होंने कहा- 'अपनी भावनाओं को समझने में बहुत वक्त लगा, क्योंकि जिंदगी में दुख में फंसे रहने का वक्त नहीं होता।' सामंथा के सुपरस्टार बनने के बाद भी उनके पिता जोसेफ ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही रहते थे।
-