BB 19: सबसे पहले बजाज को बजाओ..अभिषेक को लेकर सलमान के तीखे तेवर, अमाल मलिक की आंखों से छलके आंसू

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Oct, 2025 03:56 PM

salman sharp attitude towards abhishek amaal malik eyes filled with tears

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों की खूब क्लास लगाई और खासकर अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच हुई लड़ाई पर सख्त रुख दिखाया। इस दौरान सलमान ने दोनों को समझाया,...

मुंबई. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों की खूब क्लास लगाई और खासकर अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच हुई लड़ाई पर सख्त रुख दिखाया। इस दौरान सलमान ने दोनों को समझाया, वहीं अमाल मलिक अपनी बात कहते हुए भावुक हो गए।

कैप्टेंसी टास्क में भिड़े अमाल और अभिषेक

बीते दिनों बिग बॉस के घर में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। दोनों ने अपना आपा खो दिया और बात इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की तक हो गई। गुस्से में दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया। इस झगड़े के बाद फैंस सोशल मीडिया पर बंट गए। कुछ अभिषेक का समर्थन कर रहे थे तो कुछ अमाल के पक्ष में नजर आए।

 

 

सलमान खान का सख्त तेवर- “सबसे पहले बजाज को बजाओ!”

वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक बजाज को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “सबसे पहले बजाज को बजाओ! अभिषेक, अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है। अगर तुम किसी को ‘पालतू कुत्ता’ कहोगे तो क्या वो चुप रहेगा? जिस तरह का व्यवहार तुम दूसरों से करोगे, वही तुम्हारे साथ भी होगा।”

सलमान ने यह भी कहा कि अभिषेक ने बिना बात के अमाल मलिक से झगड़ा शुरू किया और उन्हें यह सोचने की जरूरत है कि शो में कैसे व्यवहार करना चाहिए।

अमाल मलिक हुए भावुक
सलमान खान ने जहां अभिषेक को फटकार लगाई, वहीं उन्होंने अमाल मलिक को भी समझाया कि वह भी अपने शब्दों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि किसी की फैमिली पर टिप्पणी करना बहुत गलत बात है।

यह सुनकर अमाल मलिक भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए। उन्होंने कहा, “लोग मेरी बातों का गलत मतलब निकाल लेते हैं। मुझे बुरा लग रहा है कि मेरे पापा ये सब देखकर परेशान होंगे।”

सलमान ने अमाल को शांत करते हुए कहा कि उन्हें अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए, क्योंकि दर्शक हर शब्द पर नजर रखते हैं।

इस हफ्ते नहीं हुआ कोई एविक्शन

वीकेंड का वार में जहां झगड़ों और भावनाओं का तूफान देखने को मिला, वहीं एक राहत भरी खबर भी आई। इस हफ्ते शो से कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ।

 
एपिसोड के अंत में सलमान खान ने सभी प्रतिभागियों को समझाया कि “बिग बॉस का घर एक गेम है, यहां जीतना तभी संभव है जब आप अपनी समझदारी, भाषा और बर्ताव पर नियंत्रण रखें।” 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!