मेरे 'करण अर्जुन' आएंगे... 29 साल बाद फिर लौटी सलमान-शाहरुख की जोड़ी, 22 नवंबर को वर्ल्‍डवाइड री-रिलीज होगी फिल्‍म

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Oct, 2024 02:02 PM

salman khan shah rukh khan movie karan arjun re releasing after 29 years

मेरे करण-अर्जुन आएंगे...एक मां की 22 साल की तपस्‍या, उसके बेटों का पुनर्जन्‍म, मां पर हुए अन्‍याय का बदला और  ठाकुर दुर्जन सिंह के खौफ का अंत... साल 1995 में रिलीज ब्‍लॉकबस्टर फिल्‍म 'करण अर्जुन' कई मायनों में खास है।  'करण अर्जुन' किसी फिल्‍म से...

मुंबई: मेरे करण-अर्जुन आएंगे...एक मां की 22 साल की तपस्‍या, उसके बेटों का पुनर्जन्‍म, मां पर हुए अन्‍याय का बदला और  ठाकुर दुर्जन सिंह के खौफ का अंत... साल 1995 में रिलीज ब्‍लॉकबस्टर फिल्‍म 'करण अर्जुन' कई मायनों में खास है।  'करण अर्जुन' किसी फिल्‍म से ज्‍यादा करोड़ों फैंस के दिलों में धड़कने वाली एक अटूट भावना है।

PunjabKesari

 

 

दिलचस्‍प है कि 29 साल बाद ये फिल्म दोबार थियेटर्स में आ रही है। जी हां, सुपरस्‍टार सलमान खान ने सोमवार 28 अक्‍टूबर को फैंस को यह खुशखबरी दी है। उन्‍होंने दोपहर 12 बजे ट्वीट कर बताया कि 'करण अर्जुन' को 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जाएगा।

सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्‍क‍ि दुनियाभर में हिंदी सिनेमा के फैंस अपने नजदीकि थ‍िएटर में इस क्‍लासिक फिल्‍म का आनंद ले सकेंगे। सलमान ने 'करण अर्जुन' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- 'राखी जी ने सही कहा था फिल्‍म में कि मेरे करण अर्जुन आएंगे... 22 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में!'

PunjabKesari

 

फिल्म की कहानी

पुनर्जन्म और बदला लेने पर आधारित यह फिल्म दो भाइयों, करण और अर्जुन की कहानी  है। जो पारिवारिक झगड़े के कारण अलग हो जाते हैं। भाग्य उन्हें उनके अगले जन्म में फिर से मिलाता है, जब वे न्याय और मुक्ति की तलाश करते हैं।

PunjabKesari

 

'करण अर्जुन' पहली बार 13 जनवरी 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब 6 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 43 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया था।

PunjabKesari

 

सचिन भौमिक की बेहतरीन कहानी, राकेश रोशन का डायरेक्‍शन और इन सब से अध‍िक भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्‍टार्स सलमान खान और शाहरुख खान का पहली बार पर्दे पर एकसाथ आना। फिल्म में सलमान और शाहरुख खान के अलावा काजोल, राखी, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी ने शानदार अभिनय किया था। फिल्‍म फेयर अवॉर्ड्स में 'करण अर्जुन' को 10 नॉमिनेशन मिले थे। जबकि बेस्‍ट एडिटिंग और बेस्‍ट एक्‍शन के दो अवॉर्ड मिले थे।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!