'कंगुआ' की शानदार शुरुआत, ओपनिंग डे पर 22 करोड़ का कलेक्शन

Edited By Rahul Rana, Updated: 15 Nov, 2024 04:31 PM

great start of  kangua  collection of 22 crores on opening day

फिल्म 'कंगुआ' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें बॉबी देओल और सूर्या की धमाकेदार एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान आकर्षित हुआ है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि इसका बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

बाॅलीवुड तड़का : फिल्मों की दुनिया में इस वक्त बहुत हलचल मची हुई है। ‘भूल-भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचा रही थीं, लेकिन अब इन फिल्मों को कड़ी टक्कर देने के लिए एक और बड़े स्टार्स की फिल्म आ गई है - ‘कंगुआ’। बॉबी देओल और साउथ के सुपरस्टार सूर्या की यह फिल्म लोगों के बीच काफी समय से चर्चा में थी। फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका था। अब, आखिरकार यह फिल्म 14 नवंबर को 'चिल्ड्रंस डे' के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और सिनेमाघरों में जबरदस्त हलचल मचा दी है।

ओपनिंग डे पर 'कंगुआ' का धमाल

‘कंगुआ’ के रिलीज से पहले सिनेमाघरों में पहले से ही ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल-भुलैया 3’ जैसी फिल्मों की धूम मची थी। लेकिन जब ‘कंगुआ’ सिनेमाघरों में आई, तो इसने अपनी धमाकेदार एंट्री से सबको चौंका दिया। हालांकि, ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई उतनी नहीं रही जितनी उम्मीद थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

PunjabKesari

विलेन बने बॉबी देओल का जलवा

बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं और उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। इससे पहले बॉबी देओल ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में विलेन का रोल निभाया था, जहां उनका किरदार दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहा था। अब, एक बार फिर से उन्होंने विलेन का किरदार निभाकर सिनेमाघरों में तहलका मचाया है। इसके अलावा, साउथ के सुपरस्टार सूर्या की भी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।

PunjabKesari

फिल्म ‘कंगुआ’ की स्टारकास्ट और बजट

यह फिल्म डायरेक्टर शिवा के निर्देशन में बनी है और इसका बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में सूर्या के साथ बॉबी देओल, दिशा पटानी और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ‘कंगुआ’ को 5 भाषाओं - तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है, ताकि यह देशभर के दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सके।

इस फिल्म के साथ, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के मिलेजुले स्टार पावर ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!