2 दिन में 50 लाख दो, वरना....सलमान-शाहरुख के बाद अक्षरा सिंह को मिली धमकी

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Nov, 2024 09:20 AM

akshara singh receives death threats caller demands 50 lakh ransom

इस समय स्टार्स को धमकी देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सलमान खान, शाहरुख खान,मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स को धमकी मिल चुकी है। वहीं अब इस लिस्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम भी शामिल हो गया है। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अक्षरा सिंह हैं। अक्षरा...

मुंबई: इस समय स्टार्स को धमकी देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सलमान खान, शाहरुख खान,मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स को धमकी मिल चुकी है। वहीं अब इस लिस्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम भी शामिल हो गया है। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अक्षरा सिंह हैं। अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है।

PunjabKesari

वहीं दाे दिनों में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने गाली-गलाैज भी की है। अक्षरा के माेबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर और दो अलग-अलग नंबर से धमकी भरा काॅल आया।

PunjabKesari

अक्षरा सिंह के मुताबिक काॅल करने वाले ने कहा कि 50 लाख रकम दे दाे। तुम्हें 2 दिन का वक्त देते हैं।अगर रकम समय पर नहीं मिला ताे जान से मार देंगे। उसके बाद उन्हाेंने अपने एक करीबी काे लिखित आवेदन देकर दानापुर थाना भेजा और शिकायत दर्ज करा दी।

PunjabKesari

पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई है। थाने में दिए आवेदन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने उल्लेख किया है कि 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया। वहीं कॉल रिसीव करते ही उधर से गाली गलौज की गई। इसके बाद कॉल करने वाले ने धमकाया कि अगर दो दिन में 50 लाख  रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी।

बता दें, अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू किया था। उन्होंने ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है और कई सुपरहिट गाने गाए हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!