Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Apr, 2019 12:10 PM

बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ''दबंग 3'' की शूटिंग आज यानी 1 अप्रैल को इंदौर में शुरू होगी। इस फिल्म की शूटिंग इंदौर के महेश्वर में होगी। फिल्म के लिए सलमान खान और अरबाज खान सहित पूरी टीम रविवार शाम को इंदौर पहुंची थी।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग आज यानी 1 अप्रैल को इंदौर में शुरू होगी। इस फिल्म की शूटिंग इंदौर के महेश्वर में होगी। फिल्म के लिए सलमान खान और अरबाज खान सहित पूरी टीम रविवार शाम को इंदौर पहुंची थी। इस बात की जानकारी खुद सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए दी।
वीडियो में सलमान और अरबाज कह रहे हैं कि अरबाज और मैं अभी-अभी इंदौर पहुंचे हैं, जहां हम दोनों का जन्म हुआ था। यहां से हम 'दबंग 3' की शूटिंग के लिए महेश्वर जाएंगे, जहां पर हमारे दादाजी पोस्टेड थे जब वो पुलिस में थे। बता दें कि सलमान और अरबाज का जन्म इंदौर में ही हुआ था। इस वजह से भी ये फिल्म इनके लिए खास होगी।

बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही शुरु होनी थी लेकिन फिल्म भारत की वजह से इसकी डेट आगे बढ़ गई थी। फिल्म का निर्देशन मशहूर कोरियॉग्रफर और फिल्ममेकर प्रभु देवा कर रहे हैं। बता दें पहली दबंग का निर्देशन अनुराग कश्यप तो दबंग 2 का डायरेक्शन अरबाज खान ने किया। फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। खबरें हैं कि यह फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होगी।