Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 20 Mar, 2025 06:02 PM

इस होली पर दुनिया ने रंगों, संगीत और एनर्जी का जबरदस्त धमाका देखा, जब लंदन, लॉस एंजेलेस, न्यूयॉर्क और कनाडा में फैंस ने जबरदस्त अंदाज में जश्न मनाया।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस होली पर दुनिया ने रंगों, संगीत और एनर्जी का जबरदस्त धमाका देखा, जब लंदन, लॉस एंजेलेस, न्यूयॉर्क और कनाडा में फैंस ने जबरदस्त अंदाज में जश्न मनाया। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' के चार्टबस्टर गाने 'बम बम भोले' पर दुनियाभर में हो रही धूम की झलक देखने को मिली। इस गाने ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सलमान के जादू को साबित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने लिखा, “रंग, म्यूजिक और होली की प्योर एनर्जी! इस होली पर लंदन, लॉस एंजेलेस, न्यूयॉर्क और कनाडा में 'सिकंदर' ने मचाया धमाल!”
वीडियो में फैंस 'बम बम भोले' के कैची बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे हैं, उनके चेहरों पर एक्साइटमेंट और खुशी साफ झलक रही है। इस गाने की एनर्जी ने इंटरनेशनल लेवल पर डांस फीवर छेड़ दिया है, जहां अलग-अलग देशों के लोग इस जश्न में शामिल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)
सलमान खान का दमदार स्वैग और गाने में उनकी पावरफुल प्रेजेंस ने दुनिया भर के फैंस का दिल जीत लिया है। उनकी करिश्माई परफॉर्मेंस और एनर्जेटिक डांस मूव्स ने इस साल 'बम बम भोले' को होली एंथम बना दिया है।
सलमान खान की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। उनका ग्लोबल फैनबेस लगातार बढ़ रहा है और होली सेलिब्रेशन इसका सबूत है। ये वीडियो सलमान खान के इन्फ्लुएंस और गाने की एनर्जी का जीता-जागता उदाहरण है, जिसने दुनिया भर के लोगों को जोड़ दिया है और इंटरनेशनल लेवल पर होली के जश्न को और खास बना दिया है।
अब तैयार हो जाइए ईद 2025 के लिए, क्योंकि सलमान खान बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं! इस बार उनके साथ नजर आएंगी स्टनिंग रश्मिका मंदाना। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए. आर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 30 मार्च 2025 को रिलीज़ हो रही है। 'सिकंदर' के साथ इस ईद पर होने वाला है ब्लॉकबस्टर धमाका।