Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Aug, 2017 04:05 PM

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रैस और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो आज 72 साल की हो गईे हैं।
मुंबई: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रैस और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो आज 72 साल की हो गईे हैं। सायरा 1963 से 1969 तक बॉलीवुड की तीसरी हाइएस्ट पेड एक्ट्रैस रहीं। इसके साथ ही वह1971 से 1976 तक चौथी हाइएस्ट पेड एक्ट्रैस बनी।
कहा जाता है कि दिलीप कुमार की 1952 में आई फिल्म "आन" देखकर सायरा उनकी दीवानी हो गई थीं। उस समय उनकी उम्र सिर्फ आठ साल थी। सायरा को नहीं पता था कि यह स्टार आगे जाकर उनका जीवनसाथी बनने वाला है। सायरा बानो का परिवार नहीं चाहता था कि वह फिल्मों में आए, लेकिन सायरा को अदाकारी का बेहद शौंक था। उन्होंने 1961 में फिल्मी "जंगली" से शम्मी कपूर के साथ डेब्यू किया था। उस समय सायरा उस समय 16 साल की थी।

खबरों की मानें तो दिलीप ने एक बार सायरा बानो के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि सायरा उम्र में उनसे बहुत छोटी हैं। उनके साथ रोमांस करना ठीक नहीं। सायरा ने दिलीप को एम्प्रेस करने के लिए एक टीचर से उर्दू और पार्सियन सीखी थी।

इतना ही नहीं उन्होंने दिलीप की पसंद और नापसंद के बारे में भी जाना। निर्देशक नाग रेड्डी अपनी फिल्म 'राम और श्याम' में सायरा बानो को लेना चाहते थे, लेकिन दिलीप इस पर राजी नहीं हुए। बाद में रेड्डी ने मुमताज को साइन कर लिया। इससे सायरा दिलीप कुमार से बेहद नाराज हो गई थीं।

बता दें कि इस वाक्या को देखकर दिलीप उस समय सायरा पर मोहित हो गए थे, जब वह उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल होने उनके घर गए थे। सायरा ने यह पार्टी अपने नए बंगले पर दी थी।


