Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 11:13 AM
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान घर वापसी आ गए हैं। 21 जनवरी को सैफ अली खान को हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज दे दिया गया था। फिलहाल उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है। इस बीच उनकी बहन सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने खान...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान घर वापसी आ गए हैं। 21 जनवरी को सैफ अली खान को हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज दे दिया गया था। फिलहाल उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है। इस बीच उनकी बहन सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने खान परिवार के मेंबर के साथ तस्वीर शेयर की है। ध्यान देने वाली बात ये है कि सैफ की बहन ने इन शख्स को हमले के बाद परिवार की सेफ्टी करने का क्रेडिट देते हुए हीरो कहा है।
सबा अली खान ने सैफ के छोटे बेटे की नैनी Eliyama Philip और घर की एक फीमेल स्टाफ मेंबर की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा-'गुमनाम हीरो, जिसने अपना काम जिम्मेदारी से निभाया तब जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। भगवान आप दोनों को खुश रखे और उन सबको जिन्होंने मेरे भाई और उसके परिवार को सेफ रखने में योगदान दिया। आप लोग बेस्ट हो।'
बता दें कि 16 जनवरी तड़के सैफ अली खान के घर में चोर घुस आया था। चोर ने सैफ अली खान पर हमला किया था. सैफ के ऊपर 6 वार किए गए थे। इसके बाद सैफ ऑटो में बैठकर तैमूर के साथ हॉस्पिटल पहुंचे थे। डॉक्टर्स ने सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा निकाला था। सैफ की सर्जरी हुई सर्जरी के बाद सैफ बिल्कुल ठीक हैं। सैफ के ऊपर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसका नाम मोहम्मद शहजाद है। आरोपी ने बताया कि वो चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था। उसे नहीं पता था कि ये सैफ अली खान का घर है।
इस घटना के बाद खबर आ रही है कि सैफ अली खान की सुरक्षा और भी सख्त कर दिया गया है। फेमस बॉलीवुड एक्टर रॉनित रॉय सिक्योरिटी फर्म ने उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले ली है। रोनित एस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं। उन्होंने पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ मिलकर काम किया है।