टीवी और फिल्म एक्टर्स में होने वाले भेदभाव पर साथ निभाना साथिया की कोकिला बेन ने जताई नाराजगी, कहा- यह बिल्कुल गलत है

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Jan, 2025 01:14 PM

rupal patel expressed displeasure over discrimination between tv  film actors

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों के बीच हमेशा से एक भेदभाव की भावना रही है। फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों को जहां एक ओर ज्यादा सम्मान मिलता है, वहीं टीवी स्टार्स को अक्सर नीची नजर से देखा जाता है। इस पर रूपल पटेल ने अपनी...

मुंबई. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों के बीच हमेशा से एक भेदभाव की भावना रही है। फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों को जहां एक ओर ज्यादा सम्मान मिलता है, वहीं टीवी स्टार्स को अक्सर नीची नजर से देखा जाता है। इस पर रूपल पटेल ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा, टीवी एक्टर या फिल्म एक्टर, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। कलाकार-कलाकार होता है, माध्यम चाहे जो भी हो। सभी कलाकारों का अपना महत्व होता है, चाहे वह टीवी पर हो या फिल्म इंडस्ट्री में।”

PunjabKesari
हाल ही में एक इंटरव्यू में साथ निभाना साथिया की कोकिला बेन ने कहा,  “मुझे लगता है कि मैं बहुत विनम्रता से कह सकती हूं कि टीवी एक्टर बहुत सशक्त होते हैं। उनकी मेमोरी बेहद शार्प होती है। वह कई बार एक दिन में 10-10 सीन शूट करते हैं। एक टीवी एक्टर को अक्सर अपने कपड़े और कॉस्ट्यूम बदलने होते हैं और वह सब कुछ बहुत कम समय में करते हैं। इसके अलावा, टीवी शो के टेलीकास्ट के लिए उनकी तैयारी बहुत ही कठिन होती है, क्योंकि उन्हें बिना किसी आराम के लगातार काम करना पड़ता है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में यह सब कम समय में और कम मेहनत में किया जा सकता है। यह मानना गलत है कि केवल फिल्म कलाकार ही मेहनत करते हैं और टीवी कलाकार नहीं।”

PunjabKesari

 

रूपल पटेल ने यह भी कहा कि टीवी एक्टर हर दिन अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी मेहनत और समर्पण दिखाते हैं। टीवी कलाकार को हर दिन काम करना होता है, टेलीकास्ट की जिम्मेदारी भी उन पर होती है और इसके लिए उन्हें अपनी पूरी मेहनत और समर्पण से काम करना पड़ता है। अगर टेलीकास्ट के लिए तुरंत कहा जाए, तो वे बिना सोए, बिना थके अपने काम को पूरा करते हैं।"


रूपल ने आगे कहा, “टीवी एक्टर्स को अक्सर नीची नजरों से क्यों देखा जाता है? यह बिल्कुल गलत है। अगर हम देखें तो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग, जैसे फिल्म अभिनेता, निर्देशक, और कोरियोग्राफर, रियलिटी शो में जज के रूप में टीवी पर आते हैं या पार्टिसिपेट करते हैं। उदाहरण के लिए, अमिताभ बच्चन सर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे बड़े टीवी शो को होस्ट करते हैं। वे एंकरिंग करते हैं और उनका बहुत सम्मान किया जाता है। तो टीवी पर काम करने वाले कलाकारों का भी उतना ही सम्मान किया जाना चाहिए। अगर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग टीवी पर आते हैं तो उनका स्वागत बड़े धूमधाम से किया जाता है, लेकिन वही सम्मान टीवी कलाकारों को क्यों नहीं मिलता?"

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Mumbai Indians

    4/0

    1.0

    Sunrisers Hyderabad

    162/5

    20.0

    Mumbai Indians need 159 runs to win from 19.0 overs

    RR 4.00
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!