प्रेग्नेंसी में भी नहीं थम रहा रिहाना का स्टाइल, अब टू-पीस आउटफिट में फ्लाॅन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jul, 2025 04:02 PM

rihanna shows off growing baby bump in striking white two piece outfit

फेंटी ब्रांड की संस्थापक और पाॅप सिंगर रिहाना एक बार फिर अपने स्टाइलिश मैटरनिटी लुक से सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिहाना ने लॉस एंजेलेस में Smurfs फिल्म के प्रीमियर के बाद Giorgio Baldi रेस्टोरेंट में डिनर के लिए शिरकत की।

लंदन: फेंटी ब्रांड की संस्थापक और पाॅप सिंगर रिहाना एक बार फिर अपने स्टाइलिश मैटरनिटी लुक से सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिहाना ने लॉस एंजेलेस में Smurfs फिल्म के प्रीमियर के बाद Giorgio Baldi रेस्टोरेंट में डिनर के लिए शिरकत की।

PunjabKesari

इस मौके पर रिहाना ने व्हाइट कलर का टू-पीस आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें हुड वाला टैंक टॉप और एक चमकदार मैक्सी स्कर्ट शामिल थी। उनका यह लुक खासतौर पर इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि यह उनके प्रेग्नेंसी स्टाइल का एक और शानदार लुक्स था। आउटफिट ने उनके बढ़ते बेबी बंप को खूबसूरती से हाईलाइट किया।

PunjabKesari

फ्लोर-लेंथ स्कर्ट की बात करें तो उसमें कमर के पास एक स्कल्पचरल पैडिंग रोल जोड़ा गया था जिससे कमर के नीचे का हिस्सा हल्का फ्लेयर्ड दिखाई दे रहा था। यह डिज़ाइन उनके हिप्स को हाइलाइट करता था और आउटफिट को एक अनोखा स्ट्रक्चर देता था।

PunjabKesari

रिहाना ने इस लुक को और भी ग्लैमरस बनाने के लिए ब्लैक रेक्टेंगुलर सनग्लासेस और डायमंड ब्रेसलेट्स का स्टैक पहन रखा था। उनका पूरा लुक बेहद एलिगेंट और फ्यूचरिस्टिक लगा। 

PunjabKesari

रिहाना का यह लुक न सिर्फ ग्लैमरस था बल्कि यह दिखाता है कि कैसे वह अपने मैटरनिटी फैशन को काॅन्फिडेंस से फ्लाॅन्ट कर रही हैं। रिहाना ने एक बार फिर साबित किया कि वो फैशन की क्वीन हैं चाहे वो रेड कार्पेट हो या प्रेग्नेंसी स्टाइल!

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!