Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jan, 2025 04:31 PM
पाॅप सिंगर रिहाना अक्सर अपने स्टाइल के चलते भी चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में रिहाना अपने पार्टनर ASAP Rocky के साथ डिनर डेट पर निकलीं। इस दौरान रिहाना का स्टनिंग ओवरसाइज़्ड लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो रिहाना ने ब्लैक हुडी के साथ भूरे...
लंदन: पाॅप सिंगर रिहाना अक्सर अपने स्टाइल के चलते भी चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में रिहाना अपने पार्टनर ASAP Rocky के साथ डिनर डेट पर निकलीं। इस दौरान रिहाना का स्टनिंग ओवरसाइज़्ड लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो रिहाना ने ब्लैक हुडी के साथ भूरे रंग की फर जैकेट पहनी थी।
उन्होंने इस आउटफिट को वाइड-लेग ब्लू जींस और ब्राउन बूट्स के साथ पेयर किया। काले घुंघराले बालों को हाई पोनीटेल में स्टाइल किया गया था। उनकी गर्दन के चारों ओर चांदी की हीरे की चेन फ्लाॅन्ट हो रही थी।
वहीं हसीना के पार्टनर रात की ठंड से बचने के लिए ग्रे बीनी और दस्ताने और काले जूते पहने हुए थे। इस दौरान रिहाना ने जमकर पोज दिए।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रिहानार ASAP Rocky के लगभग पांच साल से डेट कर रहे हैं। कपल के दो बेटे आरजेडए और 16 महीने के रायट रोज हैं।
गौरतलब है कि रिहाना ने अपने गानों के दम पर दुनियाभर में पहचान बनाई है। रिहाना एक पाॅप सिंगर ही नहीं बल्कि सफल बिजनेस वुमन भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी गिनती दुनिया की दूसरी सबसे रईस पॉप स्टार में होती है। वह अपने कॉस्मेटिक ब्रांड फेंटी ब्यूटी से खूब कमाई करती है।वह करीब 1.4 अरब डॉलर यानी कि 1,16, 05 करोड़ की नेट वर्थ की मालिकन हैं।