Edited By Parminder Kaur, Updated: 18 Jul, 2024 04:01 PM
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल माता-पिता बने गए हैं। कपल के घर नन्हीं बेटी की किलकारी गूंजी है। ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को बेटी का जन्म दिया। ऋचा और अली ने बेबी गर्ल के जन्म के दो दिन बाद फैंस को ये गुडन्यूज दी है। लक्ष्मी के घर आने से पूरा परिवार बेहद...
मुंबई. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल माता-पिता बने गए हैं। कपल के घर नन्हीं बेटी की किलकारी गूंजी है। ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को बेटी का जन्म दिया। ऋचा और अली ने बेबी गर्ल के जन्म के दो दिन बाद फैंस को ये गुडन्यूज दी है। लक्ष्मी के घर आने से पूरा परिवार बेहद खुश है।
खबर के अनुसार, एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में ऋचा चड्ढा और अली फजल ने गुड न्यूज देते हुए कहा- "हमें ये घोषणा करते हुए बेहद खुश हो रही है कि 16.07.24 को हमारे घर एक स्वस्थ बच्ची ने जन्म लिया है! हमारे परिवार बहुत खुश हैं और हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं!"
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में मैटेरनिटी फोटोशूट करवाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी।
बता दें ऋचा और अली ने साल 2022 में शादी की। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों की मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर 2012 में पहली बार हुई थी। वहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आए। हालांकि, लंबे समय तक कपल ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा।