Edited By Parminder Kaur, Updated: 03 Dec, 2021 01:47 PM
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने भाई शौविक चक्रवर्ती की तस्वीर शेयर कर उसे वॉरियर बताया है, जो खूब वायरल हो रही है।
मुंबई. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने भाई शौविक चक्रवर्ती की तस्वीर शेयर कर उसे वॉरियर बताया है, जो खूब वायरल हो रही है।
तस्वीर में शौविक सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। शौविक ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में शौविक की पीठ नजर आ रही है, जिसपर उन्होंने बैग पहना हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए रिया ने लिखा- मेरा बहादुर भाई, मेरा विनम्र योद्धा।
वहीं शौविक ने भी अपनी तस्वीर शेयर की है। शौविक ने लिखा- एक साल बाद, नीचे से ऊपर उठने तक, इस एक साल ने मुझे वह सिखाया है जो मैं अपने होने के 24 साल में नहीं सीख सका। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरे परिवार के साथ खड़े रहे। आप वास्तव में हमारी जीवनरेखा थे। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
काम की बात करें तो रिया को फिल्म 'चेहरे' में देखा गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा के साथ नजर आई थी।